क्रिसमस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का उत्पात, लोगों को घर भेजा, बंद कराया चर्च

लखीमपुर खीरी में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने चर्च में जमकर हंगामा किया और चर्च को बंद करा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर शांतिभंग में चालान कर दिया।

क्रिसमस पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं का उत्पात, लोगों को घर भेजा, बंद कराया चर्च

लखीमपुर खीरी: यूपी के लखीमपुर खीरी में क्रिसमस पर चर्च में घुसकर हंगामा किया। चर्च संचालकों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दो संदिग्ध युवकों को हिरासत में लेकर शांतिभंग की धाराओं में चालान भेज दिया है। पकड़े गए आरोपी खुद को बजरंग दल का कार्यकर्ता बता रहे थे।

हम किसी को जबरदस्ती नहीं बुलाते हैं'

लखीमपुर खीरी शहर में रविवार दोपहर में कुछ युवक पहले मेन बाजार स्थिति चर्च पहुंचे और वहां लोगों से चर्च में न जाने को कहकर वापस भेजने लगे। चर्च को तुरंत बंद कर दिया गया। इसके बाद वो लोग पुराने एसपी बंगला स्थिति चर्च पहुंचे। यहां भी लोगों से नाम पता पूछकर चर्च से बाहर निकालने लगे। जिस बात को लेकर चर्च संचालकों और उन युवकों में विवाद होने लगा। युवक खुद को बजरंग दल का कार्यकर्ता बता रहे थे। युवकों से इस तरह चर्च में हंगामा करने के बारे में पूछने पर कहा कि हम कोई हंगामा नहीं कर रहे, हम अपने धर्म के लोगों को दूसरे के धर्म से प्रभावित न होकर अपने धर्म का महत्त्व समझा रहे हैं। उनसे दूसरे धर्म से प्रभावित न होने की अपील कर रहे। वहीं, चर्च के कर्मचारियों का कहना है कि ये लोग हमारे धार्मिक त्योहार पर व्यवधान उत्पन्न कर रहे हैं, जो एक तरह की अराजकता है। हम किसी को जबरदस्ती नहीं बुलाते पर जिनकी आस्था ईश्वर में है, वो अपनी मर्जी से आए हैं।

चालान किया गया

चर्च में सुरक्षा में तैनात पुलिस कर्मियों ने चर्च में हंगामा होते देख सदर कोतवाली को सूचना दी। सूचना पर सदर कोतवाल चंद्रशेखर ने मय फोर्स मौके पर पहुंच गए। दो लोगों को हिरासत में लिया। सदर कोतवाल चंद्र शेखर सिंह ने बताया कि दो युवकों को चर्च से हिरासत में लिया गया है। दोनों युवकों को शांतिभंग की धाराओं में में चालान कर दिया गया है 

यूपी की कुछ बड़ी खबरें  टच करें पढ़े