अरूण गोविल ने प्रभु राम के चरित्र को जीवंत किया: सीएम योगी
मेरठ। सीएम योगी ने मेरठ में कहा मैंने होली के गीतों को लगातार सुना और शोध किया। इस बार होली पर पूहड़ नहीं, बल्कि राम को लाएं है गीत बजा है। अरुण गोविल भारतीय कला के वो हस्ताक्षर हैं, जिन्होंने भारत में प्रभु राम के चरित्र को किया। राम के अभिनय को जीवंत पहचान दी। अब यो मेरठ की पहचान बनने जा रहे हैं।
योगी बोले 500 साल बाद अवध में रघुवीर ने होली खेली सीएम योगी ने कहा-होली पर, होली खेले रघुवीरा अवध में गीत सुनते थे। लेकिन, यहां राम ने कभी होली नहीं खेली। 500 साल बाद अवध में अब राम ने होली खेली है। ये मोदी जी के नेतृत्व में बीजेपी सरकार में हुआ। एक वो लोग थे जो कर्फ्यू लगाते थे हम कांवड़ यात्रा कराते हैं।
एक वो दंगाइयों को गले लगाते थे हम दंगाइयों से निपटते हैं। हम श्रीधालु
के मार्ग में पूल डालते हैं वो लोग श्रदालुन के मार्ग में शूल बिछाते थे। पदकप गठबंधन में जातिवाद के नाम पर सब छित्र भित्र कर दिया।
मोदी जी ने कहा है कि 140 करोड़ का भारत मेरा परिवार है। ब्ड योगी ने धारा 370, नक्सलवाद, आतंकवाद पर कहा, लोग सोचते थे भारत इससे कभी मुक्त नहीं होगा लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में ये सब हुआ। विकसित भारत के लिए विकसित उत्तर प्रदेश। इसके
लिए मोदी जी का तीसरा कार्यकाल चाहिए। तभी विकसित भारत की परिकल्पना साकार होगी।
योगी बता दे कि प्रदेश के मुखिया सीएम आदित्यनाथ बुधवार को सबसे पहले मथुरा में फिर मेरठ में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे। मेरठ में व्ड योगी ने कहा, मैं प्रत्याशी के रूप में अरुण गोविल को बधाई देता हूं। मेरठ इतिहास बनाता है, बांटता नहीं। हस्तिनापुर भी मेरठ ने दिया। 1857 में धनसिंह गुर्जर के नेतृत्व में आजादी का अवसर भी मेरठ ने दिया था।
26 अप्रैल के बाद अरुण
कार्यकर्ता
मेरठ में प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन की तैयारियों को लेकर दो दिन से कार्यकर्ता जुटे हुए थे। मेरठ में चौधरी चरण सिंह विवि के नेताजी सुभाषचंद्र बोस प्रेक्षागृह में सीएम योगी के प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन में लगभग 1000 से ज्यादा की सीटिंग कैपेसिटी वाले हॉल को सम्मेलन के लिए चुना गया है। यहां शहर के डॉक्टर्स, प्रोफेशनल्स, सीए, टीचर्स, उद्यमी सभी को बुलाया गया है।
गोविल को गली-मोहाड़े में घुमाइए उन्होंने कहा, 26 अप्रैल के बाद अरुण गोविल को खूब गली-मोहले में घुमाइए। सेल्यौ लीजिए लेकिन 26 अप्रैल से पहले आप स्वयं अरूण गोविल बन जाएं।
सहयोगी दलों के साथ हम 400 सीटें जीतेंगे यह तय किया है। कहा, 31 मार्च को च्ह मोदी मेरठ आएंगे आप सभी पहुंचे।
तैयारियों में दो दिन से जुटे
सीएम योगी सम्मेलन में मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट के प्रत्याशी अरुण गोविल के समर्थन में प्रचार करेंगे। अरुग्ण गोविल के प्रत्याशी घोषित होने के बाद अभी तक कार्यकर्ताओं, जनता से उनको रुबरु नहीं कराया गया है। इस सम्मेलन में सीएम योगी अरुण गोविल बानी पर्दे के राम को प्रत्याशी के रूप में लॉन्च करेंगे। मंगलवार शाम ही अरुण गोविल इस आयोजन के लिए मेरठ आ गए