नेताजी सुभाष की जयंती की पूर्वसंध्या पर रैली व सभा आयोजित, युवाओं से नशामुक्ति का आह्वान
संवाददाता मो जावेद
छपरौली |क्षेत्र के गाँव ककौर कला में नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर ग्राम सेवा संगठन व सामाजिक संस्था आँखें ने संयुक्त रूप से युवाओं को जागरूक करते हुए नशा मुक्त भारत अभियान के बैनर तले गाँव में संदेश रैली का आयोजन किया। रैली के उपरांत सभा में नशा न करने का संकल्प दिलाया गया।
गाँव ककौर कला में ग्राम सेवा संगठन व सामाजिक संस्था आँखें मीडिया सोशल नेटवर्क के बैनर तले स्वतंत्रता संग्राम के महानायक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती की पूर्व संध्या पर नशा मुक्ति भारत अभियान के माध्यम से लोगों को जागरूक करते हुए संदेश रैली निकाली गयी, जिसमें ग्राम सेवा संगठन के पदाधिकारियों व सदस्यों सहित सैकड़ों युवा व बच्चे शामिल हुए।
रैली के दौरान नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जिन्दाबाद, भारत माता की जय, नशा मुक्त भारत, हम सुधरेंगे देश सुधरेगा, युवा जगेगा देश जगेगा, नशा एक अभिशाप है, आदि नारों के साथ लोगों को जागरुक किया गया।
इसी क्रम में गाँव की पुरानी चौपाल पर एक सभा आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुए समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय ने कहा ,जिस प्रकार नेताजी सुभाष चन्द्र बोस ने आजाद हिन्द फौज का निर्माण कर देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष किया था, आज उसी संघर्ष से देश के युवाओं को नशे से बचाने की आवश्यकता हैं।
अतिथि के रूप में आमन्त्रित मनमोहन जिन्दल ने कहा , नशा एक अभिशाप है ,जो निरंतर देश को खोखला कर रहा है। सभा को प्रधान प्रतिनिधि सचिन सरोहा, प्रधानाचार्य योगेन्द्र सरोहा, अमित हुड्डा, मा रणबीर सिंह सरोहा एवं संगठन के अध्यक्ष रवि कुमार उपाध्याय ने भी सम्बोधित किया। वक्ताओं ने नशा मुक्त भारत व नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन में घटित घटनाओं पर प्रकाश डाला।अतिथि के रूप में आमन्त्रित मनमोहन जिन्दल को संगठन के अध्यक्ष रवि उपाध्याय व संरक्षक अमित हुड्डा, प्रधानाचार्य योगेन्द्र सरोहा सहित प्रबुद्ध व्यक्तियों द्वारा पगड़ी पहनाकर सम्मानित किया गया।
सभा की अध्यक्षता मा रणबीर सिंह सरोहा व संचालन अमित कुमार हुड्डा व योगेन्द्र सरोहा ने किया।
इस अवसर पर मा रवि कुमार, प्रदीप पाँचाल, मा योगेन्द्र सरोहा, पं राजीव कुमार शर्मा, अमित हुड्डा, दीपक कुमार, मनोज पंचाल, फिरोज खान, सोनू कुमार, ऋषिपाल जी अंकित कुमार संदीप कुमार, नदिम मलिक, डॉ० रामकुमार, चन्दकीराम हवलदार, समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।