गन्ना किसानों के लिए तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

गन्ना किसानों के लिए तीन दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।मुख्यमंत्री गन्ना कृषक विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम मंगलवार को कृषि विज्ञान केंद्र पर शुरू किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन जिला गन्ना अधिकारी बागपत ने किया।यह तीन दिवसीय "मास्टर्स ट्रेनर्स प्रशिक्षण" है, जिसके माध्यम से जिले के 30 चयनित मास्टर ट्रेनर्स को गन्ना उत्पादन में वृद्धि और लागत में कमी से जुड़ी उन्नत तकनीकों की जानकारी दी जा रही है।

कार्यक्रम के पहले दिन कृषि वैज्ञानिक डॉ विकास कुमार मलिक ने गन्ने की नवीन एवं उन्नतशील प्रजातियों के बारे में विस्तार से बताया। जिला गन्ना अधिकारी ने जनपद में गन्ना विकास विभाग द्वारा संचालित विभिन्न परियोजनाओं की जानकारी साझा की। वहीं, डॉ रविंद्र कुमार ने प्राकृतिक और जैविक खेती पर चर्चा की। प्रशिक्षण प्रभारी डॉ विकास मलिक ने बताया कि, प्रशिक्षण में गन्ने की नवीन किस्में, उनकी पहचान, गुण, बीज एवं भूमि उपचार, ड्रिप सिंचाई, संतुलित उर्वरक उपयोग, रोग एवं कीट प्रबंधन, टिश्यू कल्चर, यंत्रीकरण, सहफसली खेती, रिंग पिट विधि व वाइड रो स्पेसिंग जैसी आधुनिक तकनीकों के बारे में मास्टर ट्रेनर्स को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स भविष्य में न्याय पंचायत स्तर पर गन्ना कृषकों को इन विषयों पर प्रशिक्षित करेंगे। 

कार्यक्रम का उद्देश्य गन्ना किसानों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाकर उत्पादन लागत को कम करना और उनकी आय में वृद्धि करना है। इस अवसर पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक अनिल केसरी, रमाला से अनीता यादव, डॉ आनंद कुमार, इंजी गौरव शर्मा और देव कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।