कोणार्क विद्यापीठ में पृथ्वी दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

कोणार्क विद्यापीठ में पृथ्वी दिवस पर पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।नगर की कोणार्क विद्यापीठ सीनियर सेकेंडरी स्कूल में विश्व पृथ्वी दिवस के अवसर पर "पृथ्वी बचाओ" विषय पर पेंटिंग व ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में यशी, तेजस्वी, साधना, आर्यन, तिथि, अवनी, जीवा, आराध्या, मानवी, अवंतिका, यश, अपेक्षा, अनुष्का आदि की रचनाओं को विशेष सराहना मिली। 

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक देवेंद्र धामा ने प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा को समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बताया। उप प्रबंधक अंकित धामा व प्रधानाचार्य अतुल कुमार गोस्वामी ने प्लास्टिक के प्रयोग में कमी, अधिक से अधिक वृक्षारोपण और पुनर्चक्रण जैसी पर्यावरण संरक्षण संबंधी आदतों को अपनाने पर बल दिया। कार्यक्रम में शिक्षकगण एवं अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।