संदिग्ध परिस्थितियों में 19 वर्षीय युवती की मौत परिजनों में मचा कोहराम।

रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेली। महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे अभिमान सिंह का पुरवा मजरे बरूहुआ की रहने वाली स्वाती उम्र 19 वर्ष पुत्री राकेश संदिग्ध परिस्थितियों में घर के कमरे के अंदर पड़ी मिली। बताते हैं कि उसकी मां अन्य बच्चों को लेने स्कूल गई हुई थी। जब वह वापस घर आई तो बेटी स्वाती को घर में पड़ा देख घबरा गई। आनन फानन उसे बछरावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। वहां पर मौजूद चिकित्सक प्रभात मिश्रा ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना मंगलवार दोपहर के बाद की है इस बारे में थानाध्यक्ष पंकज कुमार त्यागी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। मौत की असली कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगा । उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। युवती की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।