भय मुक्त समाज की स्थापना हेतु प्रयत्नशील योगी सरकार

मुख्य मंत्री की घोषण़ानुसार अपराध निरोधक विषय मे परीक्षा फल शत् प्रतिशत होने की ओर अग्रसर

भय मुक्त समाज की स्थापना हेतु प्रयत्नशील योगी सरकार

ब्यूरो महेंद्र राज

योगी सरकार की 'जीरो-टॉलरेस'नीति के तहत
अपराधियों की कमर तोड़ने में लगी है।योगी सरकार मे पिछले छह सालों में अब तक 10,933 मुठभेड़ हुई है।

इनमें 183 कुख्यात अपराधी एनकाउंटर में ढेर किऐ गए। पुलिस की गोली लगने से 5,046 बदमाश घायल होने के बाद गिरफ्तार हुए।अब तक हुई कुल मुठभेड़ के दौरान 23,348 अपराधी पकड़े गए हैं।मुकाबले में 13 पुलिस कर्मियों को अपनी जान भी गँवानी पड़ी।जबकि 1,443 पुलिस कर्मी घायल हुए।प्रदेश मे सबसे अधिक मुठभेड़ मेरठ में हुई।जिले में कुल छह सालों में 3,205 मुठभेड़ हुई।जिसमें 64 अपराधियों को नेस्तनाबूद कर दिया गया और 1708 घायल हुऐ।इन मुठभेड़ों में एक पुलिस कर्मी की

मौत हो गई और 401 पुलिस कर्मी घायल हो गए।मुठभेड़ के बाद 5967 अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता मिली।दूसरे नंबर पर पुलिस एनकाउंटर आगरा में हुए हैं।आगरा में 1844 एनकाउंटर हुए।इसमें 14 अपराधियों को पुलिस ने मिट्टी में मिला दिया और 4654 को गिरफ्तार किया गया।ऑपरेशन से करीब 55 पुलिसकर्मी घायल हुऐ।तीसरे नंबर पर बरेली रहा।1497 मुठभेंड़ें हुई और 07 अपराधी मारे गए तथा 3410 को गिरफ्तार किया गया। इन मुठभेड़ों में 296 पुलिस कर्मी और 437 अपराधी हताहत हुए जबकि एक पुलिस कर्मी की जान चली गई।