पुलिस व एस.ओ.जी की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता-4 लुटेरे लूट के माल व ट्रक समेत हुऐ गिरफ़्तार

पुलिस व एस.ओ.जी की संयुक्त टीम को मिली बड़ी सफलता-4 लुटेरे लूट के माल व ट्रक समेत हुऐ गिरफ़्तार

ब्यूरो वेद प्रकाश मिश्र

थान गोसाईंगंज व एस.ओ.जी के संयुक्त दल ने 4 अभियुक्तों अदनान पुत्र अब्दुल हमीद निवासी युनुसपुर मनेछा थाना खेतासराय जनपद जौनपुर,मिर्जा अशद बेग पुत्र मिर्जा जावेद बेग निवासी मोहल्ला राकियाना थाना शाहगंज जनपद जौनपुर, हबीबउल्ला उर्फ मिस्टर पुत्र अमानउल्ला निवासी मनेछा थाना खेतासराय जनपद जौनपुर तथा मुकेश कुमार पुत्र दया शंकर निवासी तिगरा थाना खुटहन जनपद जौनपुर को गिरफ़्तार किया है।गिरफ़्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर लूट की सरिया समेत ट्रक भी बरामद किया गया है।बीते दिन दिनाँक 09/07/2023 को ट्रक चालक उमेश कुमार पान्डेय पुत्र स्व.लक्ष्मी पान्डेय निवासी घारपुर थाना इटखोरी जिला चतरा (झारखन्ड) की तहरीरी सूचना पर 04 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध मु.अ.सं- 304/2023 धारा 394/32 8/342 भा.द.वि.पंजीकृत किया गया था। बताते चलें कि दिनाँक 05.06/07/2023 की मध्य रात्रि 04 व्यक्तियों के द्वारा  ट्रक सं-NL.01 Q- 5045  पर चढ़कर ट्रक चालक से मारपीट कर जबरदस्ती नशे की गोली खिलाकर बेहोश कर सरिया लदी ट्रक व चालक के आंख में पट्टी बांधकर ईट भट्टा के पास ट्रक ले जाकर सरिया लूट लेने तथा चालक को कमरे में बन्द कर देने एवं चालक को लम्भुआ बाईपास पर छोड़ दिया गया था।इस संबंध मे ट्रक चालक द्वारा प्राप्त तहरीरी के आधार पर दुःसाहसिक घटना की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण व लूटी गयी सम्पत्ति की बरामदगी हेतु अपर पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्ग दर्शन व क्षेत्राधिकारी जयसिंहपुर महोदय के नेतृत्व में टीमों का गठन किया गया था।विवेचना एवं साक्ष्य संकलन के आधार पर उक्त ट्रक के अन्दर एक M+M मार्का ईंट पड़ा मिला था।विवेचना के क्रम में उक्त ईट भट्टे पर जनपद जौनपुर पहुंचकर तलाश करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त मार्का ईट भट्टे पर लूटी गयी ट्रक को खड़ा कर पूरी 31 टन सरिया उतारी गयी थी।जिसमे से 01 टन सरिया भठ्ठा मालिक मुकेश कुमार अग्रहरि के कब्जे से  बरामद की गयी।भठ्ठा मालिक से पूछताछ के दौरान अभियुक्त अदनान के कब्जे से 10 टन सरिया मिर्जा असद बेग के इन्टरलाकिंग सीमेंट फैक्ट्री से बरामद की गयी  तथा अभियुक्त हबीबउल्ला के कब्जे से 20 टन लूटी गयी सरिया हबीबउल्ला के गोदाम  से बरामद की गयी।अभियुक्त मिर्जा असद बेग के द्वारा अभियुक्त अदनान की मिली भगत से अपने इन्टरलाकिंग सीमेंट फैक्ट्री में 10 टन सरिया छिपाई गयी थी।चारों अभियुक्तों से लूटी गयी 31 टन सरिया बरामद की गयी तथा लूटा गया ट्रक भी बरामद हुआ।अभियुक्त अदनान से पूछताछ करने पर ट्रक लूटने वाले साथी एहतेसाम पुत्र जुबेर अहमद निवासी मजडीहा थाना शाहगंज जनपद जौनपुर का नाम व  02 अन्य अभियुक्त नाम पता अज्ञात प्रकाश में आये।  विवेचना,गिरफ्तारी व बरामदगी से धारा 411भा.द. वि की बढ़ोतरी की गई है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभा.निरी आर.बी सुमन,उप.निरी उपेन्द्र सिंह, एस.ओ.जी प्रभारी मय टीम,
उप.निरी गुलाब चन्द्र पाल,हे. काँस्टे कन्हैया यादव, काँस्टे भूपेन्द्र सिंह,काँस्टे सुनील यादव,काँस्टे राहुल यादव,महि. काँ सुमन चौहान आदि शामिल रहे।