महिला सशक्तिकरण जागरूक अभियान चलाया
मिशन शक्ति के दृष्टिगत कम्युनिटी पुलिसिंग व महिला सशक्तिकरण हेतु शक्ति दीदी के माध्यम से चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक l जनपद सुलतानपुर के निर्देशन में जनपद के समस्त थानो की महिला बीट आरक्षियो द्वारा अपने अपने थाना क्षेत्रो में पङने वाले विद्यालयो/कालेजो, बाजारों/चौराहों आदि स्थानों पर छात्राओ/ महिलाओं को सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं जैसे कन्या सुमंगला योजना वृद्धा पेंशन योजना सामूहिक विवाह योजना आदि के बारे में अवगत कराया गया तथा विभिन्न हेल्पलाइन नंबर जैसे आपातकालीन सेवा 112 महिला हेल्पलाइन नंबर 181 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076 वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090 व चाइल्ड लाइन नंबर 1098 आदि के बारे में जानकारी दी गई वर्तमान में बढ़ रहे साइबर अपराध को देखते हुए हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में भी बताया गया ।