चित्रकूट - कर्वी विकास खंड अंतर्गत परसौजा गांव की गौशाला की स्थिति बद से बद्तर।

चित्रकूट - कर्वी विकास खंड अंतर्गत परसौजा गांव की गौशाला की स्थिति बद से बद्तर।

गौवंश के रख रखाव एवं भरण पोषण में अव्यवस्थाओं का अंबार।

जिम्मेदार अपने जिले के मुखिया के आदेशों की जमकर उड़ा रहे हैं धज्जियां।

आपको बताते चलें जहां एक तरफ जिले के मुखिया अभिषेक आनंद ठंड को देखते हुए गोवंश को लेकर काफी संजीदा नजर आ रहे हैं वहीं परसौजा गांव के ग्राम प्रधान एवं सचिव के द्वारा गौशाला के रख रखाव एवं गौशाला में संरक्षित गौवंशो के भरण पोषण में काफी मात्रा में लापरवाही बरतीं जा रही है जिससे आएं दिन गौशाला में गौवंश ठंड एवं भूख से तड़पते हुए अपना दम तोड़ते नजर आ रहे हैं।

जिले के युवा तेजतर्रार जिलाधिकारी अभिषेक आनंद को खुश करने के लिए उनके अधीनस्थ अधिकारी कर्मचारी महज़ कुछ ग्राम पंचायतों गौशालाओं का निरीक्षण करके कागज़ी कोरम पूरा करते हुए ग़लत जानकारी देकर गुमराह करने का काम कर रहे हैं।