शामली के थाना भवन विधानसभा सीट से विधायक अशरफ अली ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य नेताओं के साथ मिलकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।
शामली के थाना भवन विधानसभा सीट से विधायक अशरफ अली ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष व अन्य नेताओं के साथ मिलकर केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की। उन्होंने मंत्री को शामली के नागरिक, किसान और व्यापारियों की समस्या से अवगत कराया। उन्होंने स्थानीय किसानों की सड़क से संबंधित समस्या को बताकर जल्दी उसके निस्तारण की मांग की है।
जनपद शामली के चारों तरफ हाइवे बनाने के लिए कार्य तेजी से किया जा रहा है। हाइवे बनाने के दौरान एनएचआई द्वारा अंडरपास या इंटरचेंज को लेकर ग्रामीणों में नोकझोंक हुई। इसकी शिकायत उच्च अधिकरियों से की गई। किसानों व स्थानीय लोगों व व्यापारियों की समस्या को देखते हुए थानाभवन क्षेत्र के विधायक अशरफ अली, शामली विधायक प्रसन्न चौधरी अपने अन्य विधायकों के साथ मिलकर रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की।
उन्होंने बताया कि एक ओर जहां हाइवे का काम तेजी से चल रहा है। वहीं स्थानीय स्तर पर किसानों व्यापारियों और अन्य लोगों को समस्याएं हो रही हैं। उन्होंने बताया कि कहीं-कहीं पर अंडरपास की गहराई ज्यादा है। जिस कारण बरसात होने पर उसमें जलभराव हो जाता है और गांव वालों का संपर्क हाइवे मार्ग से और शहर से टूट जाता है जबकि अंडरपास में कई बार हादसे भी हो चुके हैं। वही इन्होंने भाज्जू गांव के पास इंटरचेंज कराने की भी मांग की है।