तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन

तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का समापन

शामली तहसील रही ओवरआल चैम्पियन

बालक सीनियर वर्ग में हर्ष, बालिका में खुशी बनी चैम्पियन

शामली। शहर के आरके पीजी कालेज में चल रही तीन दिवसीय बालक-बालिका शैक्षिक क्रीडा प्रतियोगिता का रविवार को समापन हो गया। अंतिम दिन विभिन्न खेल स्पर्धाओं में छात्र-छात्राओं ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्राप्त किए जिन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जानकारी के अनुसार शहर के आरके इंटर कालेज में चल रही तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता का रविवार को समान हो गया। अंतिम दिन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सीडीओ शंभूनाथ तिवारी रहे। इस मौके पर हुई विभिन्न खेल स्पर्धाओं में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में ओवर आल चैम्पियन शामली तहसील रही। जबकि बालक वर्ग में शामली तहसील चैम्पियन व बालिका वर्ग में कैराना तहसील चैम्पियन रही। बालक वर्ग में सीनियर वर्ग में हर्ष मलिक, जूनियर वर्ग में रमन, सब जूनियर वर्ग में अनुज व्यक्तिगत चैम्पियन बने। बालिका वर्ग में सीनियर वर्ग में खुशी, तानिया व जूनियर वर्ग में संजना व्यक्तिगत चैम्पियन चुने गए। इस अवसर पर कालेज प्रबंधक उमेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक सरदार सिंह, डा. अमित मलिक, डा. सीमा वर्मा, महकसिंह देशवाल, योगेन्द्र सिंह भैंसवाल, प्रधानाचार्य कैप्टन लोकेन्द्र सिंह ने विजेता खिलाडियों को पुरस्कार से सम्मानित किया। इस मौके पर डा. अमरपाल, योगेन्द्र लिक, विकास तोमर, सचिन, फूल सिंह मल्होत्रा, मदनपाल, अशोक कुमार, डा. रवि खन्ना, प्रमोद कुमार, श्रवण कुमार, रजनीश कुमार सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।