आविष्कृत 'ट्रान्सेंडैंटल मेडिटेशन के अंतर्गत बच्चों को तकनीक ध्यान से जोड़ने के लिए अभ्यास कराया

गढ़मुक्तेश्वर
देव मैमोरियल पब्लिक स्कूल में महर्षि महेश योगी द्वारा आविष्कृत 'ट्रान्सेंडैंटल मेडिटेशन के अंतर्गत बच्चों को भावातीत तकनीक ध्यान से जोड़ने के लिए अभ्यास कराया गया। भावातीत के संदर्भ में बताते हुए विशेषज्ञों ने कहा कि 'भावातीत ध्यान' के द्वारा विद्यार्थीयों में नैतिक मूल्यों का विकास, अनुशासन, दूरदर्शिता, समन्वयता,अध्ययनशीलता जैसे उत्तम व्यक्तित्व के गुणों का त्वरित विकास होता है जो एक आदर्श नागरिक का निर्माण कर राष्ट्र के उत्थान में सहायक है। इसके द्वारा पाठ्यक्रम के ज्ञानात्मक पक्ष का भी विकास होता है उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं को भावातीत तकनीक के माध्यम से अपने आंतरिक जगत में एक नवीन प्रकाश खोजने का आह्वान किया। जिसके अंतर्गत महानुभाव गेरार्ड रायटर नीदरलैंड, डेनिया स्वानसन जर्मनी, जैसन फिलिप अमेरिका , डैनी हाइचिंग्स अमेरिका तथा दिग्विजय सिंह भारत , शिवबला शास्त्री भारत, महर्षि विश्वविद्यालय नीदरलैंड ने महर्षि महेश योगी द्वारा आविष्कृत ट्रान्सेंडैंटल मेडिटेशन (भावातीत ध्यान-सिद्धि कार्यक्रम)के माध्यम से छात्रों भावातीत तकनीक अभ्यास के अंतर्गत विद्यालय प्रबंधक श्री राजेंद्र चौधरी ने कहा कि बच्चे का समूचित विकास करना ही विद्यालय का एकमात्र उद्देश्य है तथा हम भावातीत तकनीक के माध्यम से राष्ट्र के लिए समर्पित नागरिक का निर्माण करना चाहते हैं।
इस अवसर पर उप प्रधानाचार्य युधिष्ठिर यादव, स्कूल कोऑर्डिनेटर योगेंद्र सिंह,डॉ दीपक शर्मा, तनीषा भड़ाना,रवींद्र सिंह,कोच नवीन चौधरी, वी.के.शर्मा, रोहित कुमार, अशोक चौधरी,अजय शर्मा,ललित चौधरी, विनीत राठी आदि उपस्थित रहे।