2 माह पूर्व हुई चोरी का पुलिस ने किया खुलासा एक चोर गिरफ्तार एक फरार
चोरी की दो लॉग व दो हजार रुपए नकद बरामद
गढ़मुक्तेश्वर
2 माह पूर्व खुडलिया कट के पास वकील खां के मकान मेंचोरों ने धावा बोलकर चोरी कर ले गए चोरी का खुलासा करते हुए थाना प्रभारी आशीष कुमार ने जानकारी देते हुए बताया
अपराध की रोकथाम एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना सिम्भावली पुलिस ने थाने के मु0अ0सं0 393/22 धारा 457/380 भादवि का सफल अनावरण करते हुए एक अभियुक मोहसिन पुत्र गफ्फार निवासी रतुपुरा थाना सिंभावली जिला हापुड़ को किया गिरफ्तार, जिसके कब्जे से पीली धातु की 02 लोंग व 2,000/- रूपये नकदी तथा अवैध असलहा बरामद किया गया जिसे सम्बंधित मुकदमे के आधार पर न्यायालय में पेश किया गया न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया गया