खाद, बिजली, पानी, को लेकर एटा में किसान महापंचायत का प्रदर्शन कर 11.12.2023 को करने का किया ऐलान। 

खाद, बिजली, पानी, को लेकर एटा में किसान महापंचायत का प्रदर्शन कर 11.12.2023 को करने का किया ऐलान। 

ब्यूरो रिपोर्ट मिथुन गुप्ता एटा

एटा। कचहरी स्थित धरना स्थल पर अखिल भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले संगठन के सम्मानित प्राधिकारी / कार्यकर्ताओ ने मासिक पंचायत आयोजित की उक्त मासिक पंचायत में  निम्नलिखित सहित लम्बित जनसमस्याओं के समाधान धरातल पर न होने से आक्रोशित किसानों ने प्रदर्शन करते हुए प्रमुख रूप से मुद्दों को उठाते हुए बताया कि वर्तमान समय में फसल की बुवाई हेतु डी0 ए0 पी0 आदि खाद की बड़ी मात्रा में कमी चल रही है एवं प्राइवेट सेक्टर में खुलेआम ब्लैक के रूप में किसान की लूट हो रही है जिम्मेदार चुप हैं, सिंचाई हेतु पर्याप्त समय तक बिजली नहीं मिल रही है जिस वजह से निजी एवं सरकारी नलकूप नहीं चल पा रहे हैं, नहर - रजवाहो में टेल तक पानी नहीं पहुंच रहा है, ईसन नदी के किनारे के खारे पानी की समस्या से बड़ी संख्या में किसान जूझ रहे हैं कई बार किसानों के द्वारा प्रयास करने के बावजूद भी पानी नहीं मिल पा रहा है और नहीं इसकी समुचित सफाई आदि व्यवस्था की गई है  तथा बाजरा आदि फसलों की मंडी में खुलकर लूट हो रही है उक्त मासिक पंचायत में आदि प्रमुख जन समस्याओं को लेकर प्रदर्शन किया गया मासिक पंचायत के अंत में सर्वसम्मति से तय किया गया कि 11.12.2023 को एटा कचहरी स्थित धरना स्थल पर किसान महापंचायत का आयोजन किया जाएगा उक्त महापंचायत किसान, मजदूर नौजवानों की समस्याओं का धरातल पर समाधान न होने तक जारी रहेगी इसलिए सभी साथी पूरी तैयारी के साथ समय से आने का कष्ट करें जिससे समय से किसान महापंचायत शुरू हो सके। इस अवसर पर प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिल संघर्षी, राष्ट्रीय महासचिव सुरेन्द्र शास्त्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता अनिल सोलंकी, प्रदेश महासचिव रघुवीर सिंह, मंडल अध्यक्ष थान सिंह लोधी, मण्डल उपाध्यक्ष जदुवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष भगवान सिंह वर्मा, रामनरेश सिंह, दोजीराम कुशवाह, रामरतन वर्मा, प्रेम सिंह, अशोक कुमार, रामनिवास वर्मा, गीतम सिंह वर्मा सहित आदि लोग उपस्थित रहे।