छात्राओं को मुर्गा बनाकर मारपीट करने वाले शिक्षक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
शिक्षक ने लगाए गए आरोप बताए निराधार

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बड़ौत। दो छात्राओं को मुर्गा बनाकर बेरहमी से मारपीट करने वाले शिक्षक के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज।पुलिस का दावा है कि, आरोपी शिक्षक को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।उक्त मामले में शिक्षा विभाग के अफसरों भी अपने स्तर से जांच में जुट गए हैं तथा उसके आधार पर कार्यवाही अमल में लाएंगे।
बता दें कि, बड़का गांव के एक व्यक्ति की 11 साल की बेटी गांव के ही संविलियन विद्यालय में कक्षा छह की छात्रा है, जो शुक्रवार को मध्याह्न के दौरान कक्षा तीन में पढ़ने वाली एक अन्य छात्रा के साथ स्कूल में खेल रही थी। इसी दौरान जमीन पर पडी एक पेड़ की टहनी पर उसका पैर आ गया था ।आरोप है कि ,अध्यापक ने इसी बात पर दोनों को मुर्गा बनाकर डंडे से पिटाई कर दी थी।
उक्त प्रकरण में कक्षा छह में पढ़ने वाली छात्रा की मां शिकायत लेकर स्कूल पहुंची थी।आरोप है कि, शिक्षक ने छात्रा की मां के साथ भी अभद्रता की। जिसके बाद घायल बेटी को लेकर कोतवाली पहुंची छात्रा की माँ ने कार्रवाई की मांग को लेकर शिक्षक के खिलाफ तहरीर दी थी।
पुलिस द्वारा घायल छात्रा को सीएचसी पर भर्ती कराया गया, जहां से एक्सरे के लिए जिला अस्पताल के लिए लिखा गया था। शनिवार को कोतवाली पुलिस ने घायल छात्रा का बयान लिया और बाद में जिला अस्पताल ले जाकर उसका एक्सरे कराया। फिलहाल इस मामले में शिक्षक के खिलाफ कोतवाली पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पता चला है कि,अभी तक दूसरी छात्रा के परिजनों ने घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं दी है। वहीं शिक्षक सचिन गुप्ता ने आरोपों को निराधार बताया और कहा कि, यह मामला उनकी जानकारी में ही नहीं है।