मौका दिया तो, विकास की अविरल गंगा के साथ ही होगा जन जन का सम्मान : अमरपाल शर्मा

मौका दिया तो, विकास की अविरल गंगा के साथ ही होगा जन जन का सम्मान : अमरपाल शर्मा

संवाददाता नीतीश कौशिक

चांदीनगर। सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा के जनसंपर्क अभियान के दौरान आयोजित कार्यक्रमों में जहां दलीय सीमाएं दरकिनार करते हुए राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया वहीं सपा प्रत्याशी ने भी देश के सबसे बड़ी लोकतंत्र के मंदिर में   जन जन को गौरवान्वित करने की बात कही। 

सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा के जनसंपर्क अभियान के दौरान सरफाबाद, फुलेरा, पूरनपुर, नवादा आदि गांवों में जो नजारा देखने को मिला, उससे सपा का उत्साहित होना स्वाभाविक है, तभी तो प्रत्याशी ने कह दिया कि, जिस तरह विधायकी के दौरान उन्होंने सर्वश्रेष्ठ विधायक का खिताब पाकर साहिबाबाद के जन जन का सम्मान बढाने का काम किया था, यदि आपने भी मौका दिया तो देश के सबसे बडे लोकतंत्र के मंदिर में बागपत के जन जन को गौरवान्वित करेंगे। कहा कि, विकास की गंगा अविरल बहाने के लिए योजनाओं को मूर्त रूप दिया जाएगा। इस अवसर पर राकेश त्यागी, गौरव शर्मा, दीपक शर्मा, महेश, विजय कुमार, आलोक भाटी आदि भी मौजूद रहे।