क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद, सपा व रालोद के नेताओं ने दी मुबारकबाद

क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई ईद, सपा व रालोद के नेताओं ने दी मुबारकबाद

संवाददाता मनोज कलीना

बिनौली।ईद के अवसर पर गुरुवार को क्षेत्र के बरनावा गांव की ईदगाह पर आसपास के कई गांवों के अकीदतमंदों ने नमाज अदा की। इस दौरान सुरक्षा की दृष्टि से एसडीएम अमरचंद वर्मा, सीओ विजय चौधरी, इंस्पेक्टर एमपी सिंह, भूपेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिरोही आदि मौजूद रहे।

 उधर क्षेत्र के शेखपुरा, पिचौकरा, दरकावदा, जिवाना, रंछाड़, सिरसली, दोझा, धनौरा, जौहड़ी आदि जगहों पर मुस्लिम अकीदतमंदों ने नमाज अदा की। इस अवसर पर सपा प्रत्याशी अमरपाल शर्मा, रालोद के राष्ट्रीय सचिव डॉ कुलदीप उज्ज्वल,जिला पंचायत अध्यक्ष पति जयकिशोर, जिला पंचायत सदस्य महबूब अल्वी, डॉ अनिल आर्य, राजू तोमर सिरसली, उपेंद्र प्रधान, मा अनीश कुरेशी, अजमल पठान, गगन धामा,सुधीर तोमर रंछाड़ ,सुबोध राणा आदि ने ईद की मुबारकबाद दी।