टीमें गठित कर बसपा प्रत्याशी प्रवीण बंसल के समर्थन में हुआ जमकर प्रचार व जनसंपर्क
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
बडोत ।बागपत लोकसभा क्षेत्र से बसपा प्रत्याशी प्रवीण बंसल का आज क्षेत्र में जमकर जनसंपर्क हुआ तथा प्रचार प्रसार के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आह्वान किया।
इस मौके पर बसपा प्रत्याशी प्रवीण बंसल ने कहा कि ,रमजान के पवित्र माह में रोजेदारों ने बहुत कष्ट करके रोजा इफ्तार किया है, यह इस समाज का बहुत ही कठिन महीना रहा है । इस अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों ने उन्हें ईदगाह मैदान पर अपना आशीर्वाद दिया और बसपा से जीत दर्ज करने का उन्हें भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि, ईद का त्यौहार एक भाईचारे का संदेश है, यह त्यौहार गंगा जमुनी तहजीब का परिचय भी देता है।
इस अवसर पर मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रवीण बंसल को भाईचारे का संदेश देते हुए उन्हें भारी मतों से जीत दर्ज करने का भरोसा दिलाया। वहीं लोकसभा क्षेत्र के बसपा नेताओं ने भी दर्जनभर गांवों में आने वाली 26 अप्रैल को हाथी के निशान पर प्रवीण बंसल के पक्ष में प्रचार करते हुए वोट मांगे तथा अलग-अलग टीमें बनाकर लोगों ने क्षेत्र में प्रचार किया और प्रवीण बंसल को भारी मतों से जीत दर्ज कराने की अपील की। बसपा द्वारा नियुक्त लोकसभा क्षेत्र के चुनाव प्रभारी व जिला कोषाध्यक्ष बबलू कौशिक कालीचरण श, जिलाध्यक्ष विक्रम भाटी संजय शर्मा मुकेश शर्मा राजीव शर्मा धर्मपाल शर्मा विनोद शर्मा रवि जाटव सतीश जाटव धर्मेंद्र जाटव रवि पवार सुदेश चौधरी धर्मेंद्र भाटी विकास राठी मनोज राठी प्रदीप तोमर रामपाल डांगी सुदेश डांगी के अलावा काफी संख्या में लोगों ने अपनी अपनी टीम के साथ बागपत लोकसभा क्षेत्र में हाथी के चुनाव चिन्ह पर वोट मांगे।