23 वीं सब जूनियर प्रतियोगिता के लिए श्रीराम पब्लिक स्कूल के 8 खिलाड़ी चयनित
••23 मई को लखनऊ में आयोजित होंगी राज्य स्तरीय सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता
संवाददाता डॉ राजीव गुप्ता
दोघट। कस्बे के श्री राम पब्लिक स्कूल के 8 खिलाड़ियों का चयन 23 वीं सब जूनियर प्रतियोगिता के लिए किया गया है।
प्रधानाचार्य डॉ राजीव तोमर ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि ,23 से 26 मई तक लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में 23 वी सब जूनियर राज्य वूशु प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा। प्रतियोगिता में श्रीराम पब्लिक स्कूल दोघट के 8 खिलाड़ियों का चयन किया गया है। जिसमें 80 किग्रा भार वर्ग में शौर्य राठी,सब जूनियर 36 किग्रा बालक वर्ग में केशव , 48 किग्रा भार वर्ग में सुहान 39 किग्रा में सार्थक मलिक, 24 किग्रा में नाइस,39 किग्रा भार वर्ग में अलिश, 36 किग्रा में आरव तोमर, 36 किग्रा भार वर्ग में रोहित शर्मा ने उत्तर प्रदेश वुशू चेंपियशिप में अपना स्थान बनाया है।
वुशू जिला सचिव राज विपिन ने बताया कि 23 वीं सब जूनियर राज्य वुशू प्रतियोगिता में प्रदेश के जिलों से लगभग पांच सौ खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। बागपत से श्री राम पब्लिक स्कूल दोघट के खिलाड़ियों की टीम 22 मई को लखनऊ के लिए रवाना होगी । उन्हें उम्मीद है कि, उनके खिलाडी राज्य स्तरीय सब जूनियर वुशू प्रतियोगिता में अपना दम दिखाते हुए मैडल पर कब्ज़ा करेंगे।