आदर व श्रद्धा के साथ समारोह पूर्वक मनाया गुरु गोरख नाथ का प्राकट्य दिवस

आदर व श्रद्धा के साथ समारोह पूर्वक मनाया गुरु गोरख नाथ का प्राकट्य दिवस

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बड़ौत। अखिल भारतीय योगी नाथ उपाध्याय समाज द्वारा आयोजित समारोह में चारों युग में विद्यमान महायोगी शिव गोरखनाथ के प्राकट्य दिवस हर्षोल्लास व परंपरागत रूप से मनाया गया।

नगर स्थित उपाध्याय जोगी धर्मशाला में गोरखनाथ जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम में संगठन के जिलाध्यक्ष विनोद कुमार उर्फ नीटू सभासद व जिला प्रभारी डा रणबीर उपाध्याय के संयोजन में जन्मोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर गोरख आरती का आयोजन किया गया, इसमें नगर के लोगों ने मिलकर गुरु गोरख नाथ की पूजा अर्चना की। 

जिला प्रभारी रणवीर उपाध्याय ने कहा कि, गुरु गोरखनाथ भगवान शिव के अवतार के रूप में जाने जाते हैं।उनकी शिक्षाएं आज भी उतनी ही प्रासंगिक हैं, जितनी उस काल में हुआ करती थीं। गुरु गोरखनाथ ने समूची मानव जाति को एकता के सूत्र में पिरोने का काम किया था। 

जिलाध्यक्ष विनोद कुमार उर्फ नीटू सभासद ने भी गुरु गोरखनाथ के जीवन पर प्रकाश डाला। उन्होंने गुरु गोरक्ष नाथ की प्रतिमा के सामने दीप प्रज्जवलित  किया।इस दौरान धर्मपाल सिंह वीएलडब्ल्यू , श्रीपाल हिलवाड़ी, अरविन्द उपाध्याय, उदयवीर, मांगेराम, सुरेश उपाध्याय, गौरव उपाध्याय, पंकज उपाध्याय, प्रवीण बड़ावद, चंद्रपाल उपाध्याय, महेंद्र उपाध्याय, मुकेश रेलवे,डाक्टर जसवीर उपाध्याय,सुरेन्द्र जेई, मा विनोद उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।