मच्छरों के प्रकोप से बचाने को ब्रांड एंबेसडर ने कराया घरों नालियों में कीटनाशक छिड़काव।
इसरार अंसारी
मवाना। बरसात के मौसम में मच्छरों का प्रकोप बढ़ने से स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर नूर मोहम्मद ने मोहल्ला मुन्नालाल में घरों एवं नालियों में कीटनाशक स्प्रे कराया। ताकि लोगों को बीमारी से बचाया जा सके।
स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर नूर मोहम्मद , एवं सफाई नायक चरण दास के नेतृत्व में आज मोहल्ला मुन्नालाल के अनेक घरों एवं नालियों में पालिका के सफाई कर्मचारियों ने कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव किया ताकि लोगों को मच्छरों से निजाद दिलाई जा सके। इस मामले में स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर नूर मोहम्मद ने बताया कि बरसात के मौसम में जगह-जगह जल भराव होने के कारण आजकल मच्छरों का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है दूसरी ओर संचारी रोग भी बढ़ रहे है ऐसे में लोगो की शिकायते मिल रही हैं। स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर नूर मोहम्मद ने पालिका अधिकारियों को स्प्रे कराने की सूचना दी गई जिस पर सफाई नायक चरण दास अपनी टीम को लेकर पहुंचे और मुन्नालाल मोहल्ले के एक-एक घर एवं नालियों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कराया गया। इस मौके पर पूर्व सभासद महिपाल सागर सलीम इंद्रपाल सोनू आदि लोग उपस्थित थे।