सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती बनाई
नगर पंचायत फलावदा पर सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयन्ती मनायी गयी। जिसमें अब्दुस समद अध्यक्ष नगर पंचायत फलावदा व सुश्री नीतू सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत फलावदा द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर पुष्पार्पण किया गया। सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के जन्मदिवस पर उपस्थित व्यक्तियों को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस शपथ’’ दिलायी गयी। अब्दुस समद अध्यक्ष नगर पंचायत फलावदा व सुश्री नीतू सिंह अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत फलावदा ने बताया कि बल्लभ भाई झावेरभाई पटेल, ये सरदार पटेल के नाम से लोकप्रिय थे। सरदार बल्लभ भाई पटेल ने भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री के रूप में कार्य किया। सरदार बल्लभ भाई पटेल स्वत्नत्र भारत के पहले गृहमन्त्री थे एवं भारत के महान स्वतन्त्रता सेनानी थे। भारत के एकीकरण में उनके महान योगदान के लिए इन्हे भारत के लौह पुरूष के रूप में जाना जाता है। इस मौके पर सै0 रिहानुद्वीन समाजसेवी, अकरम सभासद, दयाचन्द सभासद, राजवीर सैनी, आरिफ कुरैशी, मौ0 साकिब, जमील उस्मानी, समर सिंह, लेखपाल फलावदा, अन्य गणमान्य व्यक्ति व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।