उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित "मुख्यमंत्री माटी काला रोजगार योजना''
भदोही 15 नवम्बर 2022:- जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अमितेश कुमार सिंह ने बताया कि उ0प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित "मुख्यमंत्री माटीकला रोजगार योजना” अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रो में माटीकला शिल्पकार जो माटी निर्मित मूर्तियाँ, खिलौने, बर्तन, नरीयाँ, थपुआ, भवन निर्माण सामाग्री घरेलू उपयोग के उत्पाद प्रेशर कुकर, घड़ा, सुराही, जग, कुल्हण, गिलास, अचारदानी इत्यादि गृहोपयोगी एवं कलात्मक वस्तुए बनाते है, को "विद्युत चलित चाक, पेन्टिंग चाक, पगमिल, इलेक्ट्रानिक भट्टी इत्यादि मशीने" खरीदने हेतु उद्यमियों को बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराने हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किये जाते है ।
उक्त योजनान्तर्गत अधिकतम 10.00 लाख रू० के प्रोजेक्ट पर पूँजीगत मद में 25 प्रतिशत अनुदान दिये जाने का प्राविधान है। इच्छुक लाभार्थी जिनकी आयु 18 से 55 वर्ष के मध्य हो दिनांक 25.11.2022 तक माटीकला बोर्ड की वेबसाइट upmatikalaboard.in पर ऑनलाईन व जिला ग्रामोद्योग कार्यालय से ऑफलाईन आवेदन किया जा सकता है, किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए जिला ग्रामोद्योग कार्यालय, प्रोफेसर कालोनी ज्ञानपुर, भदोही में किसी भी कार्य दिवस पर सम्पर्क किया जा सकता है।