सलावतपुर खेडी में पुत्र ने पिता को मारने का किया प्रयास, सुरक्षा के लिए कोतवाली पहुंचा पिता
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।थाना क्षेत्र के सलावतपुर खेड़ी गांव के एक व्यक्ति ने हत्यारोपी पुत्र पर सम्पत्ति हड़पने के लिए हमला कर जान से मारने का प्रयास करने का आरोप लगाया है।उसने पुलिस से जान माल की सुरक्षा की गुहार भी लगाई है।
क्षेत्र के सलावतपुर खेड़ी गांव में राजकुमार परिवार के साथ रहता हं। राजकुमार का आरोप है कि, उसका पुत्र अपराधी प्रवृत्ति का हैं। वह गांव के एक व्यक्ति की हत्या भी कर चुका है। हर समय अपराधी प्रवृत्ति के बदमाशों के साथ रहता है। वह मौज मस्ती के लिए उसकी सम्पत्ति को हड़पना चाहता है। विरोध करने पर सोमवार की शाम उसने जान से मारने के लिए उस पर तमंचे की बट से प्रहार किया ,जिसमें वह गंभीर रूप में घायल हो गया।
कोतवाली प्रभारी कैलाश चंद का कहना है कि, राजकुमार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया हैं। उसके आरोपी पुत्र को गिरफ्तार करने के प्रयास किया जा रहे हैं।