बागपत तहसील ने शिकोहपुर में 41 बीघा जमीन कब्जा मुक्त कराई
संवाददाता नीतीश कौशिक
बागपत। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह के निर्देश पर एसडीएम बागपत अविनाश त्रिपाठी के पर्यवेक्षण और तहसीलदार अभिषेक कुमार सिंह के नेतृत्व में तहसील की राजस्व विभाग की टीम ने शिकोहपुर क्षेत्र में कार्रवाई करते हुए सीलिंग की 41बीघा सरकारी जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया गया।
यह जमीन बिरम सिंह नामक व्यक्ति द्वारा लंबे समय से कब्जा की गई थी। राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन करते हुए जमीन को खाली करवाया। कार्रवाई के दौरान राजस्व विभाग और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे।चेतावनी दी कि,
प्रशासन सरकारी संपत्तियों पर अवैध कब्जों के खिलाफ सख्त कदम उठाएगा और किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाए।इस अवसर पर नायब तहसीलदार रूबी उपस्थिति रही।