मृतक कोटेदार के आश्रित ने की न्याय की गुहार।
चित्रकूट: मानिकपुर तहसील के कल्याणपुर गांव निवासी नेन्द्रमणि मिश्र ने उच्चाधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है। उनका कहना है कि एक वर्ष पूर्व उनके गांव के कोटेदार कपिल मुनि का निधन हो गया था, और वे उनके विधिक वारिस हैं। नेन्द्रमणि मिश्र ने समय सीमा के भीतर सरकारी राशन की दुकान के लिए आवेदन किया था, लेकिन अब तक कोई सुनवाई नहीं हुई है।
अब मानिकपुर उपजिलाधिकारी द्वारा जारी किए गए आदेश में आगामी चार दिसंबर को ग्राम पंचायत की खुली बैठक आयोजित करने और नए सिरे से राशन दुकान आवंटन के लिए प्रस्ताव करने का निर्देश दिया गया है। इस पर नेन्द्रमणि मिश्र ने न्याय की मांग करते हुए कहा है कि दुकान आवंटन की कार्यवाही रोककर उन्हें विधिक वारिस के रूप में दुकान आवंटित की जानी चाहिए।
नेन्द्रमणि मिश्र का आरोप है कि उन्हें उनके कानूनी हक से वंचित किया जा रहा है, और उन्होंने अधिकारियों से उचित कार्रवाई की अपील की है ताकि उन्हें उनका हक मिल सके।