पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

पुलिस के ढुलमुल रवैया से पीड़ितों को खानी पड़ रही न्याय के लिए ठोकरें

पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद भी नहीं हुई कार्रवाई

जलालाबाद – दबंगों द्वारा घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरा को तोड़ने एवं घर में घुसकर महिला के साथ गाली-गलौज करने व पति को जान से मारने की धमकी देने की शिकायत करने के बाद भी पुलिस द्वारा कोई भी कार्रवाई न होने से पीड़ितों ने न्याय की गुहार लगाई है। दरअसल पूरा मामला शामली जनपद के थानाभवन थाना क्षेत्र के कस्बा जलालाबाद के मोहल्ला करीम बक्श का है मोहल्ला करीम बख्श निवासी नसरीन पत्नी नदीम ने पुलिस अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि 23 नवंबर 2024 को कस्बा जलालाबाद के मोहल्ला शाह गाजीपुरा निवासी अली हसन एवं इरशाद जब उसके पति घर पर नहीं थे उनके घर पहुंचे उन्होंने घर के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे को भी लाठी डंडों से तोड़ दिया एवं घर के बाहर लगे बैनर को भी फाड़ दिया और उसे घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे। उसने पुलिस से शिकायत करने की बात कही तो पुलिस को भी मां बहन की भद्दी भद्दी गालियां दी दबंग की दबंगई यही नहीं रुकी उन्होंने खुलेआम उसके पति को भी जान से मारने की धमकी दी। महिला ने इसकी शिकायत पहले स्थानीय जलालाबाद चौकी पुलिस से की कार्रवाई न होते थे एक महिला और उसका पति थाना भवन थाने पहुंचे दंपति का आरोप है कि वहां भी उनकी सुनवाई नहीं हुई उन्हें थाने से बाहर भगा दिया गया। कार्रवाई की उम्मीद में दंपति शामली जनपद के पुलिस अधीक्षक रामसेवक गौतम के पास पहुंचे और प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक ने थानाभवन पुलिस को कार्रवाई के आदेश दिए लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक पुलिस ने दबंगो के खिलाफ कोई कार्रवाई करना मुनासिब नहीं समझा। पुलिस अधीक्षक के आदेश का भी थाना भवन पुलिस पर कोई असर अभी तक दिखाई नहीं दिया। दंपति ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं। सूत्रों की माने तो उक्त दबंग लोगों को स्थानीय नेता का संरक्षण है जिसके कारण पुलिस भी कार्रवाई नहीं कर रही है। पूरा मामला चर्चा का विषय बना हुआ है कि एक और तो उत्तर प्रदेश में जीरो टॉलरेंस की नीति का सरकार दम भरती है और दूसरी और खुलेआम घर पर पहुंच कर गुंडई करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस तनिक भी कार्रवाई करने से कतरा रही है।