किसान ने बैंक मैनेजर पर लगाया धोखाधड़ी का आरोप, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार

शाहिद 

मेरठ। ग्राम चरला निवासी किसान सजय सिंह ने केनरा बैंक की स्थानीय महलका शाखा के मैनेजर नक्श चौधरी पर धोखाधड़ी और अभद्रता का आरोप लगाते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की मांग की है।

किसान का आरोप है कि उसके किसान क्रेडिट कार्ड के खाते से बिना उसकी जानकारी के ₹1,61,000 की निकासी की गई है। सजय सिंह का कहना है कि उन्होंने 31 जुलाई 2024 को ₹1,55,000 अपने खाते में जमा किए थे। इसके बाद जब 6 अगस्त 2024 को वह बैंक पहुंचे और पैसा निकालने की कोशिश की, तो उन्हें बताया गया कि उनके खाते से पहले ही ₹1,61,000 की निकासी हो चुकी है।

किसान ने यह दावा किया:

31 जुलाई 2024 को उन्होंने सुबह 10 बजे बैंक में प्रवेश किया और लोन की रकम जमा करने के बाद 11 बजे घर लौट गए।

बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच से यह साबित हो सकता है कि उन्होंने उस दिन कोई रकम नहीं निकाली।

उनके हस्ताक्षर भी किसी विड्रॉल फॉर्म पर नहीं किए गए हैं।

जब उन्होंने इस मामले में बैंक मैनेजर से बात की, तो उन्हें धमकी दी गई और प्रार्थना पत्र पर कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला। किसान का कहना है कि बैंक मैनेजर ने उन्हें अपमानित करते हुए कहा, "तेरे जैसे तो बहुत आते हैं, तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते।"

सजय सिंह ने इस मामले में स्थानीय थाने में भी शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मांग:

किसान ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि बैंक मैनेजर के खिलाफ धोखाधड़ी और अभद्रता के आरोपों में सख्त कार्रवाई की जाए और उनके खाते से निकाले गए ₹1,61,000 की वापसी सुनिश्चित की जाए।