वैट पुलिस चौकी के पास दबंग कर रहे हैं जमीन पर अवैध कब्जा पुलिस बनी है मूकदर्शक पीड़ित लग रहा है अधिकारियों के चक्कर दबंगो के सामने पुलिस हुई लाचार
गढ़मुक्तेश्वर
थाना सिंभावली क्षेत्र के गांव वेट निवासी अब्दुल कयूम उर्फ सुख पुत्रकलवा ने पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानजय सिंह उप जिलाधिकारी साक्षी शर्मा को प्रार्थना पत्र देकर अवैध कब्ज़ा हटाए जाने की मांग की जबकि तहसीलदार द्वारा पटवारी को जमीन की नापतोल करने के लिए भेजा पटवारी की रिपोर्ट में अवैध कब्जा दर्शाया गया पीड़ित ने जानकारी दे तो बताया
खसरा संख्या 38 रकबा 0.1790 है0 भूमि ग्राम वैठ तहसील गढ़मुक्तेश्वर थाना सिम्भावली जिला हापुड की साझे की सम्पत्ति पर अवैध रूप से कब्जा कर रहे हैं
पीड़ित वरिष्ठ एवं हृदय रोग से ग्रस्त व्यक्ति है। की पैत्रक सम्पत्ति खसरा संख्या 38 रकबा 0.1790 है० स्थित ग्राम वैठ तहसील गढ़मुक्तेश्वर थाना सिम्भावली में है। उपरोक्त खसरा सख्या 38 रकबा 0.1790 है0 में प्रार्थी का भाई हाजी रहीसुददीन पुत्र कलवा भी सह हिस्सेदार मालिक व काबिज है। प्रार्थी अब्दुल कय्यूम उर्फ सूखे ने अपने खसरा संख्या 38 रकबा 0.1790 है0 में से 375 वर्ग गज भूमि नजमा पत्नी शकील निवासी ग्राम वैठ थाना सिम्भावली जिला हापुड व कर्मवीर निवासी बिजनौर को सन 2008 में बेची थी। लेकिन उक्त खसरा संख्या 38 रकबा 0.1790 है0 में से विपक्षी मंसूर पुत्र महमूद व उसके पुत्रगण शेरू व शाने निवासीगण ग्राम वैठ थाना सिम्भावली ने प्रार्थी की जमीन पर लगभग 118 वर्ग गज पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया है जो कानूनी रूप से गलत है। प्रार्थी ने जब इसका विरोध किया और अवैध रूप से किये गये कब्जे को हटाने को कहा तो विपक्षीगण मंसूर पुत्र महमूद व उसके पुत्रगण शेरू व शाने पुत्रगण मंसूर ने अपने साथ दो अज्ञात व्यक्तियो के साथ मिलकर प्रार्थी व उसके परिवारजन को धमकी दी कि हमारा इलाके में दबदबा है और उसे कोई नही हटा सकता और कह रहे कि हमारी पुलिस प्रशासन में
अच्छी पकड़ है हम तेरे व तेरे परिवार के विरूद्ध इतने झूठे मुकदमे लिखवायेगें कि तुम अपनी जमीन छोड़ने पर मजबूर हो जाओगें। एचपीडीए के अधिकारियों द्वारा मौके पर पहुंचने पर दबंगों ने कार्य कुछ समय के लिए रोक दिया उसके बाद निर्माण कार्य द्वारा चालू कर दिया