मुख्यमंत्री के मिशन हर सड़क गड्ढा मुक्त

गंगोह विधायक कीरत सिंह ने किया शुभ्रारंभ

मुख्यमंत्री के मिशन हर सड़क गड्ढा मुक्त

आज माननीय मुख्यमंत्री जी श्री योगी आदित्यनाथ जी के हर सड़क गड्ढा मुक्त होने के निर्देशानुसार आज प्रदेश सरकार के कार्यों का व गंगोह विधायक चौधरी कीरत सिंह जी के करकमलो द्वारा गांव धनवा से गांव खण्डलाना मार्ग सड़क नवीनीकरण निर्माण कार्य किया गया जिसमें ग्राम प्रधान धानवा श्री राव बाबू प्रधान जी के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य रूप से ग्राम धानवा के भाजपा नेता बलराज सैनी जी अंकित खण्डलाना जी इसरार राणा जी मोबिन राव जी भाजपा बीडीसी सनोवर राणा जी अरशद ठेकेदार जी व प्रधान पुत्र नाजिम राव जी ,अमित शर्मा जी व अंकित शर्मा उपस्थित रहे एवं सड़क निर्माण ठेकेदार से निवेदन किया की सड़क निर्माण कार्य मे कुछ गलत ना किया जाए व सही मापक अनुसार ही सड़क निर्माण में मटेरियल बहुत अच्छा डाला जाए।