भीम आर्मी व आसपा के कार्यकर्ताओं ने संभल की घटना की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच हेतु दिया ज्ञापन

भीम आर्मी व आसपा के कार्यकर्ताओं ने संभल की घटना की सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच हेतु दिया ज्ञापन

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।उत्तर प्रदेश के जिला संभल में जामा मस्जिद को लेकर हुई हिंसा हुई और उसमें मारे गए पांच मुस्लिम नौजवान की घटना की उच्च स्तरीय जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराए जाने की मांग करते हुए आजाद समाज पार्टी, भीम आर्मी व अल्पसंख्यक समाज के गणमान्यों ने प्रदर्शन किया तथा राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के नाम सौंपा गया। 

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष समीर खान के नेतृत्व में जिला मुख्यालय पर जोरदार नारेबाजी की गई। जिलाध्यक्ष ने कहा कि, संभल की घटना में जो भी दोषी हों उन्हें फांसी की सजा होनी चाहिए । अपनी इस मांग को लेकर आजाद समाज पार्टी व भीम आर्मी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने जनपद बागपत में एक दिवसीय धरना देकर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।