पूर्व ग्राम प्रधान की बस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
जलालाबाद। ग्राम हिंड के पूर्व प्रधान आसिफ की राज्य परिवहन निगम की बस की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार दूसरा साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना कस्बे के नए बस स्टैंड चौराहे पर हुई।
जानकारी के अनुसार, सोमवार सुबह पूर्व प्रधान आसिफ और उसका साथी आसिफ पुत्र इकबाल (निवासी झिंझाना) बाइक पर सवार होकर नए बस स्टैंड चौराहे पर पहुंचे। इसी दौरान एक ई-रिक्शा चालक ने लापरवाही से बाइक के सामने अचानक मोड़ लिया, जिससे बाइक की टक्कर हो गई। पीछे से आ रही सहारनपुर जा रही राज्य परिवहन निगम की बस के ब्रेक फेल हो जाने के कारण बस ने दोनों को चपेट में ले लिया।
बस के पहिए के नीचे आने से पूर्व प्रधान आसिफ का सिर कुचल गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। उसका साथी, जिसने हेलमेट पहन रखा था, गंभीर रूप से घायल हो गया। उसका पैर कुचला गया, और उसे हायर सेंटर रेफर किया गया।
घटना की सूचना मिलते ही पास की पुलिस चौकी से प्रभारी राकेश कुमार गौतम और उनकी टीम घटनास्थल पर पहुंची। एंबुलेंस उपलब्ध न होने के कारण पुलिस ने मृतक और घायल को अपनी जीप से थानाभवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया और घायल का उपचार जारी है।
पुलिस ने बस चालक को हिरासत में लिया है और मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना प्रभारी वीरेंद्र कसाना ने बताया कि दुर्घटना में पूर्व ग्राम प्रधान की मौत हुई है और मामले की जांच जारी है।