वर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ।

वर वधु को आशीर्वाद देने पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ।

संवाददाता : फैसल मलिक 

 सहारनपुर गांव सरसीना मे एक वैवाहिक कार्यक्रम मे शामिल होकर उत्तराखंड के मुख्यमन्त्री पुष्कर धामी ने दियादूल्हा-दुल्हन को आशीर्वाद,नागल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने क्षेत्र के ग्राम सरसीना मे एक  वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर  वरिष्ठ समाज सेवी मतलूब मलिक के निवास पर पहुंच  नवयुगल दम्पत्ति को आशीर्वाद दिया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री का भव्य स्वागत किया गया तथा गणमान्य व्यक्तियों द्वारा उन्हे बुके भेंट किए गए।अपने नितांत निजी पारिवारिक कार्यक्रम के चलते उन्होंने मीडिया से दूरी बनाई रखी। अपने  प्रवास के दौरान उन्होंने मतलूब अहमद के पुत्र शारिक मलिक व पुत्री सानिया के अलावा पारिवारिक लोगों से मुलाकात की। विदित हो कि मतलूब अहमद व पुष्कर सिंह धामी के पारिवारिक संबंध है।इस दौरान उनके साथ  संजय टोलिया, श्याम अग्रवाल, अमरसिंह रावत रहे ।मुख्य रूप से डा कलीम अहमद, ठा.अश्विनी सिंह, पूर्व विधायक नरेश सैनी, दिलशाद प्रधान, प्रतीश देशमुख, पूर्व ब्लाक प्रमुख नानौता सुधीर कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि पपिन चौधरी, तनवीर जंग,दिलशाद मलिक, शमीम अहमद,पूर्व जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, कादिर गोर, ख़ान साहब, रविन्द्र चौधरी एडवोकेट काका, रोहित चौधरी, वासिल मलिक एडवोकेट अनस एडवोकेट शोएब कांकरकुई आदि उपस्थित रहे।