खनन करते हुए एसडीएम ने एक जेसीबी मशीन तथा 5 टैक्टर को पकड़ा 

खनन करते हुए एसडीएम ने एक जेसीबी मशीन तथा 5 टैक्टर को पकड़ा 

एसडीएम की कार्यवाही से खनन माफियाओं में मची खलबली 

शिकारपुर। तहसील क्षेत्र के गांव अनौना में बुधवार को एसडीएम ने क्षेत्र में भ्रमण के दौरान एक जेसीबी मशीन तथा 5 टैक्टरों को खनन करते हुए पकड़ा जबकि बढ़ते हुए प्रदूषण को लेकर जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर रखें हैं कि कोई भी जनपद में खनन अथवा प्रदूषण से संबंधित कार्य नहीं किया जाएगा। जबकि वर्तमान में GRAP स्टेज 4 लागू है। एसडीएम ने कड़ी कार्रवाई करते हुए सभी टैक्टर तथा जेसीबी मशीन को पकड़ कर पहासू थाना पुलिस के हवाले कर किया गया है। एसडीएम शिकारपुर दीपक कुमार पाल ने बताया है कि संबंधित कार्यवाही के लिए जिलाधिकारी एवं जिला प्रदूषण अधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है।