पुलिस मुठभेड़ विद्युत तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश गिरोह के 05 सदस्यों को किया गिरफ्तार।
अवैध असलहा मय जिन्दा व खोखा कारतूस, अवैध चाकू व बाइक बरामद।
हापुड
एडिशनल एसपी विनित कुमार भटनागर में जानकारी देते बताया अपराध की रोकथाम एवं विद्युत तार चोरों/वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान बाद पुलिस मुठभेड़ विद्युत उपकरण/तार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 05 बदमाशों 1. इरशाद पुत्र बसीर 2 इकबाल पुत्र बसीर निवासी उज्जवल गार्डन रिहान गार्डन थाना लिसाड़ी गेट 3. जानू उर्फ जानमोहम्मद पुत्र अख्तर निवासी मिलन पैलेस न्यू शानदार गार्डन रिहान गार्डन 4. मौ0 फुरकान पुत्र कल्लू निवासी श्यानगर कालोनी मौ० गड्डे वाली मस्जिद 5. शहजाद पुत्र शरीफ निवासी न्यू शानदार गार्डन थाना लिसाड़ी गेट मेरठ को हिम्मतनगर चौराहे के पास से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से अवैध असलहा मय जिन्दा व खोखा कारतूस, अवैध चाकू व बाइक बरामद हुई है। 1. 03 अवैध तमन्वा मय 02 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर।2. 02 अवैध चाकू ।3. मोटर साइकिल अपाचे रजि० नं0 UP15 DS 8605बदमाश इरशाद, इकबाल व जानू उर्फ जान मोहम्मद थाना पिलखुवा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 446/2024 धारा 309(4), 310(2), 317(3), 310(4), 310(5) बीएनएस में वांछित चल रहे थे। गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है, जिनके द्वारा जनपद हापुड़ एवं आसपास के जनपदों में विद्युत उपकरण/तार चोरी की घटना को अंजाम दिया तथा इनके विरुद्ध जनपद हापुड़, गाजियाबाद, मेरठ व मुजफ्फरनगर में चोरी, विद्युत अधिनियम, गैंगस्टर व आर्म्स एक्ट आदि से सम्बन्धित करीब डेढ़ दर्जन अभियोग