बिजली विभाग के एक्सईएन के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, की अवैध वसूली की शिकायत

बिजली विभाग के एक्सईएन के खिलाफ ग्रामीणों ने खोला मोर्चा, की अवैध वसूली की शिकायत

सांसद ने बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक को लिखा पत्र

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी। किसानों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट लिखाई जाने के बाद क्षेत्र के ग्रामीणों और किसानों ने भी खोला एक्सईएन के खिलाफ मोर्चा | बिजली विभाग के अधिकार अधिकारियों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत की सांसद से |

बालैनी क्षेत्र के मविकला गाँव के ग्रामीणों ने बिजली विभाग के एक्सईएन पर अवैध उगाही का आरोप लगाते हुए मामले की शिकायत सांसद से करते कहा कि ,एक्शडन ओवरलोड का दबाव बनाकर, उनसे उगाही करते हैं और यही कारण है कि, पैसे ना देने पर थाने में झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया गया है।

बता दें कि,क्षेत्र के मविकला गाँव में तीन दिन पूर्व मेरठ से बिजली विभाग के ऐक्शइन धीरेंद्र सिंह ने मविकला गांव के पूर्व प्रधान सहित दो दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ बालैनी थाने में अभद्रता करने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। अब इस मामले में गाँव के दर्जनों ग्रामीणों ने सांसद डा सत्यपाल सिंह से शिकायत में कहा कि, तीन दिन पहले वह अकेले ही उनके गांव में आये थे और कई किसानों पर ओवरलोड बिजली चलाने का दबाव बनाकर हजारों रुपये ले लिए , जब कुछ किसानों ने उन्हें पैसे नही दिए तो, उन्होंने पूर्व प्रधान सहित अन्य किसानों पर झूठी रिपोर्ट दर्ज करा दी । 

सांसद डा सत्यपाल सिंह ने बिजली विभाग के प्रबंध निदेशक अरविंद मल्लप्पा बंगारी को पत्र लिखकर मामले की जांच कर कार्यवाही करने के लिये कहा है। शिकायत करने वालों में शिवम उज्ज्वल, सुशील, मांगेराम, सतेंद्र, ओमकार, हरेंद्र, संदीप शर्मा, राजीव सहित दर्जनों ग्रामीण शामिल रहे |