पानी की निकासी नहीं, रास्ते में जलभराव , दो गांवों के लोग हो रहे हैं चोटिल

पानी की निकासी नहीं, रास्ते में जलभराव , दो गांवों के लोग हो रहे हैं चोटिल

संवाददाता अजय कुमार

बालैनी | मुकारी गांव में पानी की निकासी नहीं होने के कारण दूषित पानी रास्ते में भरा रहता है ,जलभराव और कीचड़ के कारण लोगों का निकलना मुश्किल है |

गांव में पानी की निकासी ना होने के कारण घरों का पानी रास्ते में भरा रहता है बरसात होने पर हालात और भी गंभीर हो जाते हैं ,कीचड़ में लोग फिसल कर चोटिल हो रहे हैं | सबसे ज्यादा परेशानी महिला और स्कूल कॉलेज जाने वाले छात्र-छात्राओं को उठानी पड़ रही है | रास्ते में गंदगी के कारण गांव में के अलावा गांव से होकर जाने वाले हरसिया के ग्रामीणों को परेशानी होती है , वहीं गंदगी के कारण गांव में मच्छर पनप रहे हैं, जिससे गांव में संक्रमण फैलने का डर है |

कई बार उठाई मांग नहीं हुआ समाधान

 रामकुमार के अनुसार जलभराव के कारण लोगों को परेशानी हो रही है जलभराव की समस्या का समाधान कराने की कई बार मांग उठाई जा चुकी हैं, मगर कोई समाधान नहीं हुआ |

समाधान प्राथमिकता : ग्राम प्रधान

 ग्राम प्रधान गीता देवी ने बताया कि , 

जल्द कराया जाएगा समाधान | गांव में पानी की निकासी और रास्ते का निर्माण कराना प्राथमिकता है ,इसके लिए ग्राम पंचायत की ओर से कार्य योजना तैयार कर अधिकारियों को भेजी गई है |