निशुल्क शिविर में नौनिहालों की हुई नेत्र जांच, आन लाइन स्टडी और मोबाइल के अधिक इस्तेमाल से बढ रहे हैं नेत्र रोग : विशेषज्ञ

निशुल्क शिविर में नौनिहालों की हुई नेत्र जांच, आन लाइन स्टडी और मोबाइल के अधिक इस्तेमाल से बढ रहे हैं नेत्र रोग : विशेषज्ञ

संवाददाता नीतीश कौशिक

खेकड़ा |कस्बे के चेरी ब्लॉसम किंडरगार्टन स्कूल में आयोजित निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर में नौनिहालों के नेत्रों की जांच की गई। अभिभावकों को बच्चों की नेत्र सुरक्षा के लिए मोबाइल का कम उपयोग करने की सलाह दी गई।

कस्बे के चेरी ब्लॉसम किंडरगार्टन प्ले स्कूल में मंगलवार को एडीके जैन आई हास्पिटल की टीम ने निशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन कर बच्चों की नेत्र जांच की तथा अभिभावकों को आवश्यक सुझाव दिए गए। 

डा रूमा गुप्ता ने बताया कि, कुछ बच्चों की आंखों में एलर्जी व धूल मिट्टी से संक्रमण पाया गया। कहा कि, आनलाइन शिक्षा ग्रहण के दौरान बच्चों में अधिक मोबाइल के उपयोग से हल्का संक्रमण पाया जा रहा है। मौसम में बदलाव की वजह से भी आंखों में खुजली तथा लालिमा जैसी सीजनल एलर्जी भी पाई गई है। चिकित्सक की सलाह पर ली गई सामान्य दवाओं से दो-तीन दिन में ठीक हो जाती है। हालांकि सतर्क रहना बेहद जरूरी है। विशेषकर बच्चों की मोबाइल के कम से कम उपयोग करने की सलाह दी गई। 

आयोजन में प्रधानाचार्या कोमल शर्मा, अंजली पंवार, मोनिका धामा, रेखा शर्मा, पूजा कुमारी, सुशीला शर्मा, सुलेखा देवी, आकाश त्यागी, मनोज शर्मा आदि का विशेष सहयोग रहा।