धर्म बदलकर नाबालिग लड़की के साथ विशेष समुदाय के युवक द्वारा छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का आरोप ने 

धर्म बदलकर नाबालिग लड़की के साथ विशेष समुदाय के युवक द्वारा छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का आरोप ने 

श्रद्धा जैसी घटना को अंजाम देने की धमकी थाने में दी तहरीर
गढ़मुक्तेश्वर हापुड़
गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी एक महिला ने थाने में तहरीर देकर अपने नाबालिग लड़की के साथ धर्म बदलकर दुष्कर्म करने व पुलिस में सूचना देने पर श्रद्धा जैसी घटना को अंजाम देने की धमकी दी पीड़ित महिला ने जानकारी देते हुए बताया उसकी नाबालिग पुत्री
 कक्षा 11 की छात्रा है जिसकी उम्र 16 वर्ष है। करीब 06 माह पूर्व छात्रा के मोबाईल पर एक लड़के का फोन छाया, जिसने अपना नाम अमन बताया तथा  फोन पर बात करने लगा छात्रा ने फोन  करने का विरोध किया छात्रा के स्कूल आते-जाते समय रास्ते में सियाना चौराहा गढ़ पर मिलने का दवाब बनाने लगा  तथा   पीछा करने लगा छात्रा को बहला-फुसलाकर नोएडा में अपने कमरे पर ले गया तथा कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर छात्रा के साथ ब्लात्कार किया। छात्रा के नगन अवस्था में फोटो खीचे तथा अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल करने की धमकियां देकर अनेक बार ब्लात्कार किया। छात्रा ने बदनामी के डर से किसी को नही बताया। एक दिन उक्त युवक ने छात्रा को बताया कि उसका नाम अमन नहीं है उसने तो तुझे अपने जाल में जाने के लिए  अमन नाम बताया जबकि उसका असली नाम अलीखान जो जनपद अमरोहा का निवासी  है और वह मुस्लिम है छात्रा की बड़ी बहन ने मलखान से छात्रा  से मिलने को मना किया तो अलीखान ने राखी को उठाकर ले जाने व जान से मारने की धमकी दी। दिनांक - 23.01.2023 की सुबह करीब 7 30 बजे आरोपी ने छात्रा को स्कूल जाते समय स्थाना चौराहा पर अलीखान ने रोका तया डराया धमकाया। अपनी बाईक पर बिठाकर नोएडा कमरे पर ले गया। जहां पर राखी के साथ बलात्कार करते हुए ब्लॅकमेल करते हुए अप्राकृतिक सम्बन्ध बनाए। राखी को धर्म मुस्लिम धर्म ग्रहण कर निकाह करने की धमकी दी। राखी ने धर्म परिवर्तन से मना किया तो अलीखान ने धमकी दी कि तेरे 56 टुकड़े कर जंगल में फेंक दूंगा जैसा "आफताब ने श्रद्धा जैसा हाल करने की धमकी दी बमुश्किल छात्रा को गढ़ छोड़ा तथा कहकर गया कि एक सप्ताह बाद फिर चलना है। राखी ने मना किया तो अलीखान ने छात्रों को जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया वही करना होगा। राखी घर में डरी सहमी रोती रहती थी, काफी पुछने पर अब सारी बाते बताई। इस संबंध में गढ़ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सत्येंद्र प्रताप सिंह से बात की गई तो जानकारी देते पीड़ित छात्रा के परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है