पांच माह के आरव के शव को कब्र से निकाल कर दोबारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा मोर्चरी
संवाददाता राहुल राणा
दोघट| धनौरा टीकरी गांव में पांच माह के आरव का शव कब्र से निकालकर दोबारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया| मृतक बच्चे के पिता ने पत्नी सहित ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाकर मुकदमा दर्ज कराया था| बच्चे की माँ के आग्रह पर पुलिस ने शव को दोबारा पोस्टमार्टम के लिए भेज| इस मौके पर भारी पुलिस बल तैनात रहा|
धनौरा टीकरी गांव निवासी प्रदीप सहरावत पुत्र विनोद सहरावत ने गत छह फरवरी को बिनौली थाने पर मुकदमा दर्ज कराया था कि ,उसकी पत्नी पवित्रा, ससुर धर्मवीर, साली बबीता व प्रभा निवासी सिरसली तथा पत्नी के बहनोई नरेश ने 4 फरवरी को उसके पांच माह के बेटे आरव उर्फ तनिश की हत्या कर दी| वहीं पत्नी पर किसी रिश्तेदार के साथ अवैध संबंध रखने का भी आरोप लगाया था|
बता दें कि,पुलिस ने बच्चे के शव को पत्नी पवित्रा के घर सिरसली से बरामद किया था और पोस्टमार्टम कराया था| पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आरव की दम घुटने से मौत का कारण आया था| ,जिसके बाद बिनौली थाना पुलिस ने पवित्रा, धर्मवीर, बबीता, प्रभा व नरेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी| आरव की माँ पवित्रा ने एसपी बागपत को प्रार्थना पत्र देकर बच्चे के शव का दोबारा पोस्टमार्टम कराने का आग्रह किया था, जिसपर नायब तहसीलदार अतुल कुमार रघुवंशी, सीओ राजवीर सिंह, दोघट व बिनौली थाना पुलिस की मौजूदगी में आरव के शव को कब्र से निकाल कर दोबारा पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेजा गया| इस मौके पर दोनों पक्षों के लोग मौजूद रहे|
सीओ ने बताया कि आरव का दोबारा चिकित्सकों के पैनल की मौजूदगी में पोस्टमार्टम कराया जाएगा| पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी|