स्कॉर्पियो स्कूटी की टक्कर में महिला लेखपाल घायल, लोगों ने चालक को पकडा, पुलिस को सौंपा

स्कॉर्पियो स्कूटी की टक्कर में महिला लेखपाल घायल, लोगों ने चालक को पकडा, पुलिस को सौंपा

संवाददाता मो जावेद

छपरौली।क्षेत्र के सिनौली गांव में ईट भट्टे के पास स्कॉर्पियो चालक ने आगे जा रही स्कूटी को टक्कर टक्कर मार दी ,जिसमें महिला लेखपाल घायल हो गई।

देर शाम बड़ौत से छपरौली की ओर जा रही जा रही महिला लेखपाल की स्कूटी को पीछे से आ रही काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी ने टक्कर मार दी, जिससे स्कूटी सवार महिला लेखपाल विनीता पुत्री महावीर सिंह निवासी सिनौली घायल हो गई। आवाज सुनकर आसपास के सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए और स्कार्पियो सवार चालक को पकड़ कर ,सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। थाना प्रभारी रवि रतन सिंह ने बताया कि अभी कोई घटना की तहरीर नहीं आई है, तहरीर मिलते ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।