मानदेय नहीं मिलने पर शुगर मिल के तोल लिपिको ने खोला मोर्चा हंगामा नारेबाजी पुलिस ने किया शांत
इसरार अंसारी
आज से अनिश्चितकालीन धरने की तैयारी मानदेय मिलने के बाद खुलेगी हड़ताल शुगर मिल की कार्यप्रणाली से जहां किसान दुखी है वही मील मजदूर हुआ तंग हाल
मवाना । नगर में स्थित मवाना शुगर मिल प्रशासन की कार्यप्रणाली से जहां क्षेत्र के किसान आहत है और पूर्व से लेकर आज तक कई दर्जन ज्ञापन किसानों से जुड़े विभिन्न संगठन मिल से विभिन्न समस्याओं के संबंध में कभी केंद्र सरकार तो कभी पर्दे सरकार को भेज चुके हैं लेकिन किसान मजदूरों की समस्या का निस्तारण अभी तक नहीं हो पा रहा है। वही मंगलवार को मवाना शुगर मिल एवं गन्ना क्रयकेन्द्र पर तैनात तोल लिपिको ने समय से मानदेय नहीं मिलने पर चीनी मिल प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए तोल करने से मना कर दिया। चेतावनी दी है कि जब तक मानदेय नहीं मिलेगा तबतक तोल लिपिको द्वारा चीनी मिल एवं गन्ना क्रय केन्द्रो पर गन्ने की तोल नहीं होने दी जाएगी। हंगामा की सूचना पर पुलिस भी मोके पर पहुंची ओर हंगामा कर रहे तोल लिपिको को समझाने का प्रयास किया लेकिन सफलता हासिल नहीं हो सकी है। बता दें कि मवाना चीनी मिल प्रशासन पर अनदेखी का आरोप लगाते हुए पिछले दिनों शुरू हुए चीनी मिल का पेराई सत्र के समय लगे तोल लिपिको को पिछले चार महीने से मानदेय नहीं दिया गया है जिससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सोमवार शाम को चीनी मिल एवं गन्ना क्रय केन्द्रो पर कार्यरत तोल लिपिक एकजुट होकर चीनी मिल में पहुंचे ओर मानदेय दिलाने की मांग उठाई। चीनी मिल प्रशासन द्वारा कोई संतोषजनक उत्तर नहीं मिलने पर तोल लिपिको ने तोल को बंद कर दिया ओर जमकर हंगामा करते हुए नारेबाजी की। इस मौके पर हंगामा करते हुए तोल लिपिको ने कहा कि जब तक मानदेय नहीं मिलेगा तबतक तोल लिपिक गन्ने की तोल नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान सैकड़ो तोल लिपिको ने समस्या का समाधान नहीं होने तक बुधवार से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठने की बात कही।