आचार संहिता का उल्लंघन अवैध कटान कर चूल्हे पर चढ़ रही देग वोटरों को परोसी जा रही बिरयानी व अन्य सामान।

आचार संहिता का उल्लंघन अवैध कटान कर चूल्हे पर चढ़ रही देग वोटरों को परोसी जा रही बिरयानी व अन्य सामान।


 मवाना ब्यूरो। तहसील क्षेत्र के नगर फलावदा नगर पंचायत चुनावों में आदर्श आचार संहिता की खुले आम धज्जियां उड़ाई जा रही फलावदा नगर पंचायत से चुनाव लड़ रहे एक प्रत्याशी के द्वारा निरंतर अवैध कटान कराया जा रहा है और स्थानीय थाना पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। तथा उस अवैध कटान से लगातार देग जूल्हो पर चढ़ रही हैं और वोटरों को लुभाने के लिए अवैध कटान के मीट से बने व्यंजन परोसे जा रहे हैं। एक विश्वसनीय सूत्र के द्वारा दी गई  जानकारी के अनुसार चेयरमैन पद का एक प्रत्याशी मतदाताओं को परोसने के लिए अवैध कटान कर उसकी बिरयानी बनाकर परोसी जा रही हैं। सूत्र ने आगे बताया कि दिन रात उक्त प्रत्याशी के चयनित स्थान पर मतदाताओं की भीड़ इकट्ठा होती है तथा उन्हें लोक लुभावन लालच के साथ-साथ अवैध कटान से बने पकवान परोसे जा रही हैं। बता दें कि नियमों के मुताबिक उत्तर प्रदेश में अवैध कटान पूर्ण रूप से बंद है तथा गोश्त मास इत्यादि के लिए लाइसेंस शुदा स्लाटर हाउस ही कटान कर सकते हैं। तथा स्लॉटरहाउस यदि किसी दुकानदार या अन्य व्यक्ति को   गोश्त की आपूर्ति करता है तो उसको जीएसटी बिल इत्यादि सहित कई कार्य कार्यवाही पूर्ण करनी पड़ती है। लेकिन तमाम नियम कायदों के बावजूद भी फलावदा नगर पंचायत के प्रत्याशी द्वारा खुल्लम खुल्ला अवैध कटान कराया जा रहा है। आदर्श आचार संहिता के नियमों की भी खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। नियमों के मुताबिक मतदाता को किसी भी तरह का लालच देना आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के तहत आता है अब देखने वाली बात यह होगी कि जिम्मेदार अधिकारी इस ओर ध्यान देते हैं या नहीं?