दशमेश पब्लिक स्कूल में हुए महिला दिवस बेबी शो पर शानदार कार्यक्रम
दशमेश पब्लिक स्कूल में हुए महिला दिवस बेबी शो पर शानदार कार्यक्रम
रामराज क्षेत्र की प्रसिद्ध शिक्षण संस्था दशमेश पब्लिक स्कूल में महिला दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम कर नारी सशक्तीकरण का संदेश दिया गया। कई प्रतियोगिताओं का भी इस मौके पर आयोजन किया गया। स्कूल में महिला सशक्तीकरण और महिला अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया। विद्यालय डायरेक्टर सिम्मी सहोता ने कहा कि यदि पूर्ण रूप से सामाजिक विकास करना है तो लड़कियों व लड़कों में मतभेद नहीं करना चाहिए। डायरेक्टर सिम्मी ने महिला दिवस मनाए जाने की प्राचीन परंपरा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यदि कोई मनुष्य अपनी माता, बहन या पत्नी का सत्कार करता हैं तो वह अवश्य ही दूसरों की माता, बहनों, का भी सत्कार करेगा। मां ही अपने बच्चे को संस्कार देती है। डायरेक्टर सरदार जसवंत सिंह सहोता ने कहा कि लड़कियों को लड़कों की तरह सभी सुविधाएं प्रदान कर उनको हर क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए। महिलाओं में अपरिमित शक्ति और क्षमताएं विद्यमान हैं। प्रधानाचार्य आमिर ख़ान ने कहा कि दशमेश पब्लिक स्कूल द्वारा पहली बार रामराज क्षेत्र की उन प्रतिभाशाली महिलाओं को सम्मानित किया गया है जिन्होंने अलग अलग क्षेत्र में अपने को आगे बढ़ाकर अपना नाम रोशन किया है तथा अपनी एक अलग पहचान बनायी l स्कूल में बेबी शो का भी आयोजन किया गया। कुछ बच्चो ने मां के लिए मनमोहक कविताएं सुनाई तो किसी ने कछुआ बनकर शानदार प्रस्तुति दी। कुछ बच्चों ने शानदार नृत्य कर सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। महिला दिवस पर सशक्त महिलाओ में रीता शर्मा , चरणजीत कौर, अनीता मक्कड़, नरेंद्री, आशी बंसल, सीमा छाबड़ा, स्वाति अरोरा, सोनिया नारंग ,हरिंदर कौर ग्रेवाल, शोभा रानी.,कविता राठी ,मोनिका यादव, को डायरेक्टर सिम्मी सहोता ने सम्मानित किया, जबकि बेबी शो में शानदार प्रदर्शन करने वाले सभी बच्चों को प्रधानाचार्य आमिर ख़ान ने सम्मानित किया।इस अवसर पर विजय कुमार ,सुशील कुमार,अनिकेत राणा,जीत सिंह,प्रवेश कुमार,अवतार, हरप्रीत, स्वाति ,चरणजीत,गुरविंदर, गुरजीत परमजीत ,पूनम ,रीता,सोनाली हिमांशी अमृत,सिमरन,चंचल अंकिता आदि विद्यालय के समस्त स्टाफ का सहयोग रहा l