निकाय चुनाव के चलते सुरक्षा की दृष्टि से बहसूमा में उड़नदस्ता टीम ने चलाया सघन चेकिंग अभियान।
बहसूमा प्रवेंद्र कुमार जैन। नगर निकाय चुनाव को पारदर्शी व बिना किसी दबाव के संपन्न कराने के लिए चुनाव आयोग ने उड़नदस्ता टीम का गठन किया है। उक्त टीम ने बुधवार को बहसूमा कस्बे के कई स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग में चार पहिया वाहनों को रोककर तलाशी ली गई उनकी डिग्गी को खोल कर देखा गया। निगरानी टीम के मजिस्ट्रेट राजवीर सिंह ने थाने से कॉन्स्टेबल लाखन सिंह को लेकर कस्बे की मुख्य सड़क, बाइपास तिराहे के पास चेकिंग अभियान चलाया जहां आने जाने वाले वाहनों को रोककर वाहनों की तलाशी ली गई। चेकिंग के दौरान खासकर पैसे तथा शराब आदि को देखा जा रहा है। चेकिंग के दौरान कस्बे में हड़कंप मचा रहा।