ऐतिहासिक कृषक इण्टर कालिज का इतिहास सदैव रहा गौरवशाली डॉ• अमित धामा।

ऐतिहासिक कृषक इण्टर कालिज का इतिहास सदैव रहा गौरवशाली डॉ• अमित धामा।


 मवाना इसरार अंसारी। नगर के फलावदा रोड पर स्थित ऐतिहासिक कृषक इण्टर कालिज में भव्य उद्घाटन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने की जबकी मुख्य अतिथि डॉ• अमित धामा एडवोकेट सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी मेरठ रहे। सर्वप्रथम प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी मेरठ डॉ• अमित धामा का माल्यार्पण कर स्वागत किया। तत्पश्चात विद्यालय की छात्राओं ने टीका लगाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता डॉ• अमित धामा एवं प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर अंग्रेजी माध्यम के बरामदे का टाइल्स द्वारा सौन्दर्यकरण का उद्घाटन किया। डॉ•अमित धामा ने अपने सम्बोधन में कहा कि कृषक इण्टर कालिज का खेल शिक्षा अनुशासन आदि सभी क्षेत्रों में सदैव गौरवशाली इतिहास रहा है। मैं स्वयं खुद कृषक इण्टर कालिज का छात्र रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह जो भी है यहां से प्राप्त शिक्षा एवं गुरूजनों के आशीर्वाद स्वरूप ही है। बदलते समय के अनुसार विद्यालय के राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत वर्तमान प्रधानाचार्य के निर्देशन में विद्यालय ने जो विकास किया है व नित नए कीर्तिमान स्थापित किये हैं वह प्रशंसनीय है। उनके द्वारा क्षेत्र में सर्वप्रथम अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्रदान करना हमारे ग्रामीण परिवेश के विद्यार्थियों के लिए रामबाण साबित हुआ है। समस्त विद्यालय परिवार को आश्वस्त किया कि विद्यालय हित में वह सदैव तत्पर रहेंगे एवं हरसंभव सहयोग प्रदान करने की बात कही। प्रधानाचार्य देवेन्द्र कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि डॉ•अमित धामा सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता, फौजदारी मेरठ का इस विद्यालय का पुरातन छात्र होना हम सभी के लिए गौरव का विषय है। उच्च पद पर आसीन होने के उपरांत भी डॉ• धामा का सौम्य व्यवहार व विद्यालय के प्रति प्रेम व असीम श्रद्धा सदैव हम सभी को एक नई उर्जा प्रदान करता है व हम सभी के लिए प्रेरणादायी है।
इस अवसर पर विशेष रूप से जयवीर सिंह एडवोकेट (प्रधान छझुपूर), अंकित कुमार धामा एडवोकेट व हरीओम निलोहा व समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा।