महाराणा प्रताप की जयंती पर उनके जीवन संघर्ष और चरित्र से शिक्षा लेने का आह्वान

महाराणा प्रताप की जयंती पर उनके जीवन संघर्ष और चरित्र से शिक्षा लेने का आह्वान

संवाददाता सीआर यादव

 अमीनगर सराय | क्षेत्र के डोला गांव मे जनपदीय राजपूत विकास समिति की ओर से वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती के अवसर पर आयोजकों द्वारा समारोह के दौरान केक काटा गया तथा सभा के माध्यम से उनके वीरता, साहस और संघर्षपूर्ण जीवन की सराहना की गई |सभा में भाकियू के प्रवक्ता चौ राकेश टिकैत को देशद्रोही बताते हुए ऐसे किसी बहकावे में न आने की बात भी कही गई तथा अपने पूर्वजों के पदचिन्हों पर चलकर राष्ट्र के प्रहरी बनने का आह्वान किया गया। 

 कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजपूत विकास समिति के अध्यक्ष ठा राजेश चौहान ने कहा कि, महाराणा प्रताप राष्ट्र के महान सपूत थे, उन्होंने राष्ट्र के लिए स्वयं को समर्पित कर दिया ,ऐसे महान वीर किसी किसी युग में सौभाग्य से पैदा होते हैं | कहा कि, उन्होंने शाकाहारी होने का उदाहरण उस समय प्रस्तुत किया ,जब जंगल में रहते हुए भी मांस नहीं खाया और घास की रोटियां खाई | नव युवकों को अपने पूर्वजों से प्रेरणा लेनी चाहिए ।

कहा कि,राजपूतों का इतिहास रहा है राष्ट्र के लिए समर्पित भाव, राजपूत राष्ट्र का सच्चा प्रहरी होता है ।अपनी आन बान शान के लिए मिट जाता | कहा कि, हमारे पहलवान जंतर मंतर पर धरने पर बैठे हैं ,उन पहलवानों के प्रति हमारी सच्ची सद्भावना है ,परंतु कुछ राजनीतिक व राजनीतिक दल उनके कंधे पर बंदूक रखकर अपनी राजनीति चमका रहे हैं | 

किसान यूनियन के प्रवक्ता चौ राकेश टिकैत पर हमला करते हुए कहा कि, वह घटिया हरकत पर उतर आए हैं वह यह भूल गए हैं कि, उन्होंने पिछले आंदोलन में कुछ अराजक तत्वों का साथ लेकर लाल किले पर खालिस्तानी झंडा लगवा दिया था ,जो राष्ट्र का अपमान था । कहा कि,आज जातिवाद की आवश्यकता नहीं राष्ट्रवाद की आवश्यकता है ।

कार्यक्रम में सर्वजीत सिंह प्रेमपाल प्रधान , अजयवीर सिंह, मा विजय पाल सिंह ,अशोक चौहान ,आनंद सिंह सुरेश मानव ,शेखर चौहान ,अमरदीप सिंह ,प्रधान शीशपाल ,मेघराज सिंह, राम भजन सिंह ,बबलू प्रधान आदि उपस्थित रहे |