चित्रकूट -नगरीय निकाय चुनाव सकुशल संपन्न कराने को लेकर बैठक हुई संपन्न।
सकुशल सम्पन्न कराए नगरीय निकाय चुनाव- प्रेक्षक
चित्रकूट -प्रेक्षक राजेश कुमार पांडेय, जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द तथा पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला की उपस्थिति में राष्ट्रीय रामायण मेला परिसर सीतापुर चित्रकूट में नगरी निकाय सामान्य निर्वाचन- 2023 के मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिए जोनल/ सेक्टर मजिस्ट्रेट, पुलिस अधिकारियों, रिटर्निंग ऑफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर सहित संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुई।
प्रेक्षक ने जोनल सेक्टर तथा पुलिस अधिकारियों से कहा कि चुनाव के महत्वपूर्ण तीन बिंदु होते हैं मतदान के पूर्व मतदान के पश्चात एवं मतदान के उपरांत इन को ध्यान में रखकर मतदान को सकुशल संपन्न कराएं, पीठासीन अधिकारियों मतदान अधिकारियों को मत पेटिका खोलने बंद करने मतदाता सूची उसी भाग संख्या की है कि नहीं बैलेट पेपर अमिट स्याही आदि को अवश्य देख लें मतदान केंद्र पर पोलिंग पार्टी पहुंचने के पहले प्रचार से संबंधित पोस्टर बैनर नहीं लगा होना चाहिए मतदान के दिन समय से तैयार होकर चुनाव संपन्न कराएं मतदाता सूची में नाम न होने की समस्या पर जो पीठासीन अधिकारी के पास मतदाता सूची है वही मान्य होगी पहचान को लेकर कोई समस्या आए तो उससे के बारे में भी अच्छी तरह से अध्ययन कर लें मतदान केंद्र पर कौन-कौन व्यक्ति जा सकता है उसका भी अध्ययन कर लें बैलेट पेपर की सुरक्षा को देखते हुए सभी व्यवस्थाएं रखें बैलट बॉक्स सही जगह पर रखा जाए बैलट बॉक्स को अच्छी तरह से सील कराया जाएगा आप लोगों का व्यवहार मतदान पार्टियों के साथ अच्छा रहे निरंतर भ्रमण रहकर चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुसार सकुशल संपन्न कराएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद चित्रकूट में एक नगरपालिका तथा तीन नगर पंचायतों का चुनाव संपन्न होना है जिसमें 11 सेक्टर 5 जोन एवं 141 बूथ बनाए गए हैं आप हम लोग छोटे चुनाव के चक्कर में न पड़े सभी मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी भ्रमण शील रहकर चुनाव को सकुशल संपन्न कराएं, उप जिलाधिकारियों तथा अधिशासी अधिकारीयों द्वारा सभी मतदान केंद्रों की चेकिंग की गई है लेकिन कल और सेक्टर जोनल मजिस्ट्रेट चेक कर ले कोई सुविधाओं में कमी नहीं होना चाहिए सेक्टर मजिस्ट्रेट अपने सेक्टर पुलिस अधिकारी से समन्वय बनाएं जो टीम रूट चार्ट के मुताबिक बनाई गई है उसी के अनुसार ही सभी पोलिंग पार्टियां रवाना होंगी यह चुनाव आयोग के निर्देश हैं, कल पोलिंग पार्टियों की रेंडम चेकिंग कराई जाएगी अगर कोई मतदान कार्मिक मतदान केंद्र पर नहीं पाया जाएगा तो कठोर कार्यवाही की जाएगी किसी भी दशा में फर्जी मतदान नहीं होना चाहिए संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष नजर रखें सभी उप जिला अधिकारी अपने अपने क्षेत्र में मतदान केंद्रों पर मतदान कार्मिकों के खानपान की व्यवस्था कराएंगे सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट वायलेस सेट जो मिला है उसे वाहनों पर लगाए शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव को संपन्न कराना है इसमें सभी का योगदान महत्वपूर्ण है।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कल पोलिंग पार्टियों की रवानगी होंगी तथा 11 मई को मतदान समाप्ति के बाद वापस आकर स्ट्रांग रूम पर मतपेटिका जमा होंगी पोलिंग पार्टी व पुलिस बल को जो मतदान कराने के लिए वाहन दिया जाएगा उसी से पार्टी जाएंगी तथा वापस आएंगी प्रत्येक पुलिसकर्मी को प्रतिबद्ध होना चाहिए कि निर्वाचन सकुशल संपन्न हो मतदान केंद्र के अंदर मोबाइल फोन व कोई भी इलेक्ट्रॉनिक सामग्री लेकर नहीं जाएगा जहां पर जिन लोगों की ड्यूटी लगेगी वहीं पर रहेंगे किसी का आतिथ्य स्वीकार नहीं करेंगे, अगर कोई व्यक्ति बाधा उत्पन्न करता है तो उसके खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी सुबह के समय मतदान शुरू होते ही अगर आप लोग सक्रिय होकर कार्य करेंगे तो चुनाव में कोई समस्या नहीं होगी नशाखोरी किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी यह सभी कर्मचारी सुनिश्चित करें मतदान केंद्र के 200 मीटर के अंदर कोई भी पार्टी का बस्ता नहीं लगेगा मतदेय स्थलों के आसपास भीड़ नहीं एकत्र होना चाहिए संदिग्ध वाहनों की रेंडम चेकिंग अवश्य बैरियर्स पर की जाए किसी भी समस्या को निस्तारित होने तक छोड़ेंगे नहीं मतदान केंद्र पर पान गुटखा खाकर नहीं आने देना है मतदाता का अच्छी तरह से चेकिंग करें महिला पुलिसकर्मी भी लगाई गई है जो महिला मतदाताओं की चेकिंग करेंगी महिला पुलिस कर्मियों से कहा कि प्रत्येक मतदान केंद्रों पर ठहरने की व्यवस्था की गई है मतदान के दिन सुबह से ही जल्दी अपना कार्य अगर शुरू कर देंगे तो समस्या नहीं होगी संबंधित प्रभारी निरीक्षक पुलिस भ्रमण रहकर चुनाव को संपन्न कराने में सहयोग करेंगे जनपद में पर्याप्त पुलिस व्यवस्था की गई है आप लोग अनुशासित रहकर कार्य करें आचरण को व्यवसायिक रखें और चुनाव को संपन्न कराएं।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व श्री कुंवर बहादुर सिंह ने कहा कि छोटा चुनाव न समझकर सतर्क रहकर चुनाव को सकुशल संपन्न कराएं मतदान दिवस के दिन मतदान का प्रति 2 घंटे में मतदान प्रतिशत की सूचना राज्य निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर भेजी जाएगी तो सही समय पर सूचना अवश्य उपलब्ध कराएं मतदान सुबह 7 बजे से सायंकाल 6 बजे तक चलेगा अगर किसी मतदान केंद्र पर 6 बजे के अंदर जो मतदाता आ गया है तो उसका मतदान अवश्य कराया जाएगा सभी पीठासीन अधिकारियों का मोबाइल नंबर अवश्य रखें ताकि सूचनाओं के आदान-प्रदान में कोई समस्या न हो, सभी जोनल सेक्टर मजिस्ट्रेट पुलिस अधिकारी 10 मई को प्रातः 7 बजे से पोलिंग पार्टियां सभी नगर पंचायत और नगरपालिका के मतदान के लिए प्रस्थान करेंगी सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट अपनी-अपनी पार्टियों से मिलकर क्या सामग्री दिया जाना है उसका मिलान अवश्य कराएं तथा संबंधित वाहनों से बूथों तक पहुंचाएंगे और कोषागार से मानदेय प्राप्त करके मतदान कार्मिकों को बूथों पर जाकर देंगे तथा प्राप्ति रसीद कोषागार में जमा कराएंगे तथा सभी मतदान कार्मिक संबंधित मतदान केंद्र पर ही रहेंगे। सभी जोनल तथा सेक्टर मजिस्ट्रेट प्रातः काल से ही मतदान के दिन भ्रमणशील रहकर मतदान को सकुशल संपन्न कराएंगे।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी न्यायिक वंदिता श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी, जोनल, सेक्टर, पुलिस अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।