चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिगत मवाना थाना पुलिस ने पैरामिलेट्री बटालियन के साथ नगर में किया पैदल मार्च।
मवाना इसरार अंसारी। निकाय चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के दृष्टिगत नगर व आसपास क्षेत्र मे थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने रैपिड एक्शन फ़ोर्स, पैरामिलेट्री के कमांडर रणवीर सिंह व थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने पुलिस बल के साथ नगर में पैदल मार्च किया। बता दे कि 11 मई को नगर निकाय चुनाव का मतदान होना है निकाय चुनाव को शांति पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से मवाना कोतवाली से पैदल मार्च शुरू किया जो नगर के मुख्य मार्गो बाजारों व मोहल्लों से होते हुए गुज़रा। दौरान पुलिस ने लोगों को भयमुक्त रहने का सन्देश दिया। पैदल मार्च नगर के फलावदा तिराहा सुभाष चौक बस स्टैंड पुलिस चौकी मिल रोड किला बस स्टैंड सुभाष बाजार दयानंद बाजार आदि मोहल्लों आदि से होकर गुज़रा। इस दौरान पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिलाते हुए भयमुक्त होकर शांतिपूर्ण तरीके से मतदान करने की अपील की। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह ने माहौल बिगाड़ने वाले शरारती तत्वों के बारे में तत्काल पुलिस को सूचित करने के लिए कहा। पुलिस ने भरोसा दिलाया कि सभी सूचनाएं गुप्त रखी जायेंगी। कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जायेगा । माहौल खराब करने व अफवाह फ़ैलाने वालों की खैर नहीं होगी असामाजिक तत्वों से सख्ती से निपटा जायेगा। अधिकारीयों ने चुनाव आयोग की गाइड लाइन का पालन करने का आह्वान किया। फलैग मार्च के दौरान एक प्लाटून आर ए एफ के जवान, पैरामिलेट्री व स्थानीय पुलिस की बड़ी तादाद देख व्यापारियों ने सुरक्षा का अहसास किया । चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए किए गए फ्लैगमार्च की जानकारी मिलने पर लोगों ने राहत महसूस की।